फरीदाबाद में सबसे प्रसिद्ध यहां का टाउन पार्क है जहां लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं। वहीं जहां के बड़े-बड़े नेता भी टाउन पार्क को दिखाकर अपने कार्य की सराहना करते हैं। परंतु अब सब कुछ बदल गया है।
जहां लोग पहले इस पार्क में विकेट पर अपने परिवार के साथ तथा हर शाम को हरी भरी घास में टहलने के लिए आते थे और बच्चे झूला झूलने के लिए आते थे अब वह बिल्कुल बदल चुका है।
जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद के टाउन पार्क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वहां पर कोई आना भी पसंद नहीं करता।
बता दें की यहां पर बच्चों के सभी झूले टूट चुके हैं जिस पर यदि कोई भी बच्चा झूला तो वह घायल भी हो सकता है। वहीं यदि इस पार्क के घांस की बात की जाए तो यहां के सारे घांस सूख चुके हैं।
शहर के तमाम मंत्री विधायक तथा पार्षद किसी का भी ध्यान इस और नहीं जा रहा यदि ऐसी ही स्थिति रही तो टाउन पार्क लगभग खत्म हो जाएगा।