ड्रग्स क्लब के जरिए होगा नशे पर वार, नशे पर होने वाली गतिविधि पर रखी जायेगी पैनी नज़र 

0
431
 ड्रग्स क्लब के जरिए होगा नशे पर वार, नशे पर होने वाली गतिविधि पर रखी जायेगी पैनी नज़र 

कॉलेजों में नशे की लत को रोकने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर इस क्लब के गठन के निर्देश दिए हैं। ये क्लब कॉलेज में नशे से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखेंगे और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके तहत सभी कॉलेजों में एक शिक्षक के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग नशा नियंत्रण को लेकर काफी सख्त है। इसके चलते छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके अलावा कॉलेजों से नशा रोकथाम की विभिन्न तैयारियों की भी जानकारी ली जा रही है। अब नशे के खिलाफ आईएमएस क्लब (IMS Club) बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रतियोगिता से अवगत कराया जाएगा

ड्रग्स क्लब के जरिए होगा नशे पर वार, नशे पर होने वाली गतिविधि पर रखी जायेगी पैनी नज़र 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्यार्थियों (Student) को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं (Competition) का आयोजन किया जा रहा है। इनमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता (Poster Making Competition), लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता (Short Film Making Competition), वाद-विवाद (debate), नाटक (the drama), भाषण (speech), निबंध लेखन (essay writing), कविता (Poem) प्रमुख हैं।

नशाखोरी को रोकने का प्रयास

ड्रग्स क्लब के जरिए होगा नशे पर वार, नशे पर होने वाली गतिविधि पर रखी जायेगी पैनी नज़र 

राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में आदेश मिल चुके हैं। प्रतियोगिता के माध्यम से नशाखोरी को रोकने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए कॉलेज के उन स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां छात्र चोरी-छिपे नशा कर सकते हैं। हर माह की रिपोर्ट जिला उपायुक्त सहित उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here