फरीदाबाद के सेक्टर-12 लघु सचिवालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही सचिवालय में छोटे बच्चों के लिए चाइल्ड केयर सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने एमएम फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन किया है। लघु सचिवालय में प्रतिदिन ऐसी 500 से अधिक महिलाएं अपना काम कराने आती हैं। जिनके बच्चे हैं जो दूध पीते हैं।
बच्चो को दूध पिलाना बहुत जरूरी होता है वरना वो भूख से रोने लगता है और चिड़चिड़ा बन जाता है। इसलिए माओ को उन्हे दूध पिलाने के जगह ढूंढनी पड़ती है। लेकिन सारे तरफ लोग मौजूद रहते है ऐसे में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं
लघु सचिवालय में खुलेगा चाइल्ड केयर सेंटर
इसके अलावा विभिन्न दफ्तरों में काम करने वाली महिलाओं को भी अपने नर्सिंग बच्चों को इधर-उधर छोड़ना पड़ता है। महिलाओं की इस समस्या को देखते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने लघु सचिवालय में अर्ली चाइल्डहुड केयर सेंटर (चाइल्ड केयर सेंटर) शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में विक्रम सिंह व एम3एम फाउंडेशन के बीच एमओयू साइन किया गया।
एक महीने में बनकर तैयार होगा चाइल्ड केयर सेंटर
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि लघु सचिवालय में रोज काम-धंधे के सिलसिले में आने वाली महिलाओं को छोटे बच्चों का डायपर बदलने और उन्हें स्तनपान कराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह चाइल्ड केयर सेंटर दूसरी मंजिल पर लिफ्ट के सामने खाली जगह पर बनाया जाएगा। एक महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा।
इस केंद्र में बच्चों की देखभाल के लिए एक सुपरवाइजर मौजूद रहेगा। बच्चों के खेलने के लिए तरह-तरह के खिलौने भी रखे जाएंगे। यह केंद्र सभी कार्य दिवसों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। इस मौके पर एम3एम फाउंडेशन की सीईओ ऐश्वर्या महाजन, एसीईओ गौरव सिंह, गुंजन गहलोत, मयंक चित्रा मौजूद रहीं।