बुधवार को हुई बैठक में पलवल के मंडकौला में इंटरचेंज की मांग को लेकर नया रास्ता निकला। जिसमे करीब दो से ढाई किमी लंबी फोर लेन सड़क बनाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। यह दिल्ली-मुंबई, कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) और ग्रीन एक्सप्रेस (मंडकौला से बल्लभगढ़ कैल) को जोड़ेगा। इसके निर्माण से मांडकौला में इंटरचेंज की आवश्यकता नहीं होगी।
इसके अलावा दिल्ली-मुंबई के पास ग्रीन एक्सप्रेसवे, केएमपी, मंडकौला को भी पलवल-नूंह रोड, मांडकौला-सोहना और मांडकौला-हथीन रोड से जोड़ा जाएगा। गुरुवार को पलवल आ रहे सीएम मनोहर लाल के सामने यह प्रस्ताव रखा जाएगा। अगर प्रस्ताव पास हो जाता है तो गुड़गांव, नूंह और पलवल के लोगों को फरीदाबाद, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
कृष्णपाल गुर्जर ने प्रदर्शनकारियों से की बातचीत
दिल्ली-मुंबई के लिए मांडकौला में नई सड़क, केएमपी और ग्रीन एक्सप्रेसवे बनाने की मांग को लेकर गुड़गांव, नूंह और पलवल से बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर धरने पर बैठे लोगों से मिले। इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI), जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के साथ बैठक हुई।
सीएम देंगे प्रस्ताव पर फैसला
नई फोर लेन सड़क बनाने पर सहमति बनी। यह सड़क नौरंगाबाद गांव से मांडकौला इंटरचेंज तक बनेगी। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण एनएचएआई करेगा। हरियाणा सरकार भी भूमि अधिग्रहण में सहयोग करेगी। मिनी सचिवालय में कनेक्टिविटी को लेकर बैठक हुई, जिसमें इसे अंतिम रूप दिया गया। कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि नए कनेक्टिविटी का प्रस्ताव गुरुवार को सीएम के समक्ष रखा जाएगा।
सीएम से मंजूरी के बाद वे धरने पर बैठे ग्रामीणों के पास जाएंगे और खुद धरना स्थगित करने की अपील करेंगे। धरना समिति के प्रधान धरमबीर डागर, मुकेश डागर, बीर सिंह डागर, बलजीत सिंह डागर व राजू डागर शामिल हुए। इस पर किसान नेता रतन सिंह सौरोट, मांडकौला सरपंच सविता आदि ने संतोष व्यक्त किया।
कैसे होगा लाभ?
फरीदाबाद से
जयपुर, नूंह, सोहना, झज्जर, रोहतक जाने वालों को गुडगांव और दिल्ली नहीं जाना होगा। ग्रीन एक्सप्रेसवे के रास्ते सीधे दिल्ली-मुंबई और कुंडली- मानेसर-पलवल एक्सप्रेस के रास्ते इन स्थानों पर जा सकेंगे।
गुडगांव से
नोएडा और मथुरा की तरफ जाने वाले सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से केएमपी और ग्रीन एक्सप्रेसवे पर मंडकौला से रूट चेंज कर सकेंगे।
नूह से
फरीदाबाद, जेवर एयरपोर्ट, नोएडा की तरफ जाने के मुंबई एक्सप्रेस इंटरचेंज से रूट बदलकर ग्रीन एक्सप्रेसवे के रास्ते जाया जा सकता है।
पलवल और हथीन
क्षेत्र के ग्रामीण इंटरचेंज के रास्ते केएमपी से झज्जर और रोहतक, ग्रीन एक्सप्रेसवे से फरीदाबाद और नोएडा और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के | रास्ते जयपुर और गुड़गांव जा सकेंगे।