फरीदाबाद के ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कैंसर मरीजों के लिए बेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग क्लिनिक शुरू किया गया है। महिलाओं में जागरुकता बढ़ाने और बीमारियों की समय पर जांच के उद्देश्य से अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को स्पेशल स्क्रीनिंग ओपीडी शुरू की गई है। स्क्रीनिंग के साथ सभी तरह के टेस्ट होंगे, ताकि बीमारी का समय पर पता चल सके और बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके। एनआईटी-3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से फरीदाबाद के करीब साढ़े छह लाख कार्डधारक जुड़े हुए हैं।
हॉस्पिटल में जल्द होंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं
इसके अलावा गुरुग्राम, पलवल, होडल, हथीन, पानीपत, रेवाड़ी, यमुनानगर आदि जिलों से रोजाना करीब 4 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। हाल ही में उच्चाधिकारियों के दौरे के बाद अस्पताल में विश्वस्तरीय सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। प्राइवेट हॉस्पिटल की तर्ज पर अस्पताल में कैंसर मरीजों के इलाज, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी जैसी सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं और कई अत्याधुनिक उपचार सुविधाएं शुरू की गई हैं।
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एकेडमिक रजिस्ट्रार डॉ. सीके दुर्गा ने कहा कि औद्योगिक नगरी में कैंसर के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें ब्रेस्ट कैंसर के मरीज काफी ज्यादा हैं। इसके कारणों में महिलाओं द्वारा स्तनपान न कराना, मोटापा, जेनेटिक, हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी, शराब और सिगरेट का सेवन, देर से शादी करना और अधिक उम्र में बच्चे पैदा करना, बच्चे न होना आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं में स्तन कैंसर के 65 फीसदी मामले तब पता चलते हैं जब ट्यूमर फुटबॉल के आकार का हो जाता है जबकि विदेशों में इसका पता प्राथमिक स्तर पर ही चलता है। उन्होंने कहा कि अभी भी लोगों, खासकर महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरुकता की भारी कमी है। फिर भी वह इस बीमारी के बारे में खुलकर चर्चा नहीं करती हैं। इससे यह बीमारी खतरनाक रूप लेती जा रही है।
अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती
डॉ. सीके दुर्गा ने बताया कि ओपीडी में आने वाली महिलाओं की समय पर और जल्दी जांच हो सके इसके लिए दो अतिरिक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. यहां ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के लिए जांच से लेकर इलाज तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि अगर शुरुआत में ही ब्रेस्ट कैंसर का पता चल जाए तो इसका पूरा इलाज संभव है। रोगी पूरी तरह ठीक हो सकता है।