सूरजकुंड कुंड रोड पर काम नहीं शुरू होने से ठेकेदार पर लगा 21 लाख का जुर्माना

0
377
 सूरजकुंड कुंड रोड पर काम नहीं शुरू होने से ठेकेदार पर लगा 21 लाख का जुर्माना

फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की कोर प्लानिंग सेल (सीपीसी) की 27वीं बैठक बुधवार को हुई। जिसमें एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बैठक में सिर्फ चर्चा होती है, कागजों में नहीं लाई जाती है, उन्होंने कहा कि अगर सूरजकुंड रोड का निर्माण कार्य एक-दो दिन में शुरू नहीं होता है तो ठेकेदार पर 21 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

नीलम बाटा रोड पर जाम से निजात दिलाने पर बातचीत

सूरजकुंड कुंड रोड पर काम नहीं शुरू होने से ठेकेदार पर लगा 21 लाख का जुर्माना

सीईओ ने बताया कि पिछली बैठक में नीलम बाटा रोड पर जाम से निजात दिलाने को लेकर चर्चा हुई थी, यहां एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया गया है। ताकि नीलम पुल से बीके चौक तक जाम मुक्त हो सके। इसके लिए योजना तैयार करने को कहा था, लेकिन तैयारी आज तक नहीं हो सकी।

इस सड़क को जाम मुक्त बनाने के लिए तत्काल प्रभाव से रणनीति तैयार की जाए। यदि आपको कोई समस्या हो तो मुझसे संपर्क करें। यह कार्य तत्काल प्रभाव से किया जाए। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए प्लानिंग चल रही है, जल्द ही इसे फाइनल कर लिया जाएगा। इसके अलावा नीलम चौक के जंक्शन पर पुनर्विकास कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

3 फरवरी से सूरजकुंड मेला शुरू हो रहा है।

सूरजकुंड कुंड रोड पर काम नहीं शुरू होने से ठेकेदार पर लगा 21 लाख का जुर्माना

सूरजकुंड मेला 3 फरवरी से शुरू हो रहा है। सूरजकुंड रोड निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। काम के लिए आवंटित करीब 35 दिन पूरे हो चुके हैं। इस सड़क को नौ महीने के भीतर पूरा करना है। एफएमडीए सीईओ का कहना है कि गुरुवार से सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाना चाहिए। राहगीरों को परेशानी न हो, इसलिए पहले वन-वे रोड बनाया जाएगा।

सिटी बस बेहतर होगी

सूरजकुंड कुंड रोड पर काम नहीं शुरू होने से ठेकेदार पर लगा 21 लाख का जुर्माना

शहर में सिटी बस सेवा को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान राजपाल ने कहा कि बस सेवाएं सुचारू रूप से चलेंगी। इसके लिए एफएमडीए जल्द ही बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएगा। ताकि यात्रियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। समाज के लोगों से पीने का पानी एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सेक्टर 77 के केएलजी में रहने वाले लोगों से मोबाइल पर बात की।

इस दौरान सोसायटी में एफएमडीए से प्राप्त पेयजल के संबंध में जानकारी ली गई, उन्होंने समाज के लोगों से पूछा कि उन्हें पीने का पर्याप्त पानी मिल रहा है या नहीं। एफएमडीए के सीईओ ने एफएमडीए के अधिकारियों से वहां की पाइप लाइन की जांच करने को कहा और लीकेज को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया, ताकि पेयजल की आपूर्ति की जा सके।

चिन्हित हॉट स्पॉट को ग्रीन करें : डीसी

सूरजकुंड कुंड रोड पर काम नहीं शुरू होने से ठेकेदार पर लगा 21 लाख का जुर्माना

फरीदाबाद शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में विभिन्न कारणों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। उक्त निर्देश डीसी विक्रम सिंह ने बुधवार को हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी राघवेंद्र राव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद संबंधित अधिकारियों को दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here