फरीदाबाद के 2 युवाओं का करोड़ों का बिजनेस कोरोना में हुआ था ठप लेकिन एक आइडिया ने बदली किस्मत

0
212
 फरीदाबाद के 2 युवाओं का करोड़ों का बिजनेस कोरोना में हुआ था ठप लेकिन एक आइडिया ने बदली किस्मत

फरीदाबाद के ये दो लड़के जो कठनाइयों का सामना करके आज स्टार्टअप के क्षेत्र में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं।मोहित चौधरी और मनीष कौशिक ने 2016 में अपना Quicqo नाम से स्टार्टअप शुरू किया।ये एक B2B सर्विस मार्केटप्लेस था। सब कुछ अच्छा चल रहा था बड़े–बड़े ब्रांड्स (oyo,makemytrip,paytm,myntra,oppo,vivo,no broker) के साथ काम कर साल में 15 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू था।परंतु एक वायरस सब कुछ बर्बाद कर देगा ये इन दोनो ने कभी नही सोचा था।

दोनो ही एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं।इतना आसान नहीं था एक चलते हुए बिजनेस को बंद करना।परंतु दोनो के पास कोई और ऑप्शन भी नहीं था।दोनो ने अपनी 4 साल की मेहनत को कुछ दिनों में ही बर्बाद होते हुए देखा।

फरीदाबाद के 2 युवाओं का करोड़ों का बिजनेस कोरोना में हुआ था ठप लेकिन एक आइडिया ने बदली किस्मत

पर कहते हैं ना “हौसले बुलंद हो तो इंसान पहाड़ को भी हिला देता हैं”।दोनो ने हिम्मत नही हारी और 2 साल बाद फिर से एक नए आइडिया QPe को लॉन्च किया।जिसमे उनको अमेरिका के रहने वाले डेनियल केलोहा से इन्वेस्टमेंट मिली।

QPe App प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत अभी तक 1 लाख से अधिक SME ,MSME और छोटे दुकानदारों के बिज़नेस को डिजिटल करने में मदद कर रहा हैं। 2023 के अंत तक कंपनी का लक्ष्य 10 लाख से अधिक दुकानदारों को डिजिटल करने का हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here