खटारा बाइक का जुगाड़ू स्टाइल देख पुलिसवाले भी चक्कर खाकर गिर गए, देखे वीडियो

0
418
 खटारा बाइक का जुगाड़ू स्टाइल देख पुलिसवाले भी चक्कर खाकर गिर गए, देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबो गरीब कारनामे वाली वीडियो आए दिन वायरल होती रहती है। जिसे देकर लोगो का मनोरंजर भी हो जाता है और नई सिख भी मिलती है। आपने सोशल मीडिया पर इंडियन जुगाड़ की कई विडियोज देखी होगी लेकिन आज जो हम आपको दिखाने वाले है उसे देखकर आप इससे पहले के सारे जुगड भूलने वाले है। लेकिन कभी भी आप इस तरह के जुगाड़ का इस्तेमाल न करे।

ऐसी जुगाड़ू बाईक आज से पहले नही देखी होगी

सोशल मीडिया पर एक अदभुत बाइक वायरल हो रहा है जिसमे कुछ भी नही है फिर भी जुगाड़ के सहारे उसे चलाया जा रहा है। बाइक मे इंजन के सिवा आपको कुछ भी देखने को नही मिलेगा। बाइक मे ना ही पेट्रोल की टंकी है न ही हॉर्न है न ही बॉडी है। लेकिन जुगाड़ जिंदाबाद। पेट्रोल टंकी नही है फिर भी चालक बोतल में पेट्रोल टांगकर घूम रहा है। हॉर्न नही है लेकिन बाइक में से इतनी तेज आवाज आती है कि ट्रेन भी आवाज सुनकर रुक जाए।

इस वायरल वीडियो में हम देख सकते है कि कैसे एक शख्स बाइक चालक के पास जाकर उससे बाइक की जानकारी लेता है जिसका जवाब बाइक चालक बड़े ही मजाकिया अंदाज में देता है और जो शख्स वीडियो बना रहा है बाइक चालक से बातचीत करता है फिर वो बताता है की वो असल में एक पुलिसवाला है। पुलिसवाला बाइक चालक को बाइक ठीक कराने को भी कहता है।

खटारा बाइक का जुगाड़ू स्टाइल देख पुलिसवाले भी चक्कर खाकर गिर गए, देखे वीडियो

वायरल हुआ वीडियो

लेकिन बाइक चालक पुलिसवाले की बात पर गंभीर होता बिलकुल भी नहीं दिखता और वहां से चला जाता है। इस वीडियो को ट्विटर पर Bhagwat Prashad Pandey ने पोस्ट किया है। जिसका कैप्शन भी बड़ा गजब का है। कैप्शन में लिखा है कि “ब्रेक छोड़ सब लागत है… हॉर्न छोड़ सब बाजत है…! गौरतलब है ऐसी बाइक को सड़क पर चलाना दुर्घटना को बढ़ावा देने जैसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here