नशे में धुत आदमी ने सांड को पप्पी झप्पी कर किया पागल, सांड ने उठा उठाकर पटका, वीडियो वायरल

0
463
 नशे में धुत आदमी ने सांड को पप्पी झप्पी कर किया पागल, सांड ने उठा उठाकर पटका, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर आए दिन आपको किसी ना किसी पियक्कड़ की गदर मचाने वाली वीडियो जरूर देखने को मिल जाती होगी। कभी शादी में शराबियों का नागिन डांस तो कभी अजीबो गरीब हरकत वाली वीडियो वायरल होती रहती है। लेकिन कभी भी अपने किसी पियक्कड़ को किसी सांड के साथ प्यार करते नही देखा होगा। इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रही है उसे देखकर आप हंस हंसकर पागल हो जाएंगे।

नशे में आदमी ने सांड के साथ की अश्लील हरकत

नशे में धुत आदमी ने सांड को पप्पी झप्पी कर किया पागल, सांड ने उठा उठाकर पटका, वीडियो वायरल

नशे में धुत यह आदमी सांड पर इतना प्यार जताता है कि कभी सांड के ऊपर चढ़कर सो जाता है तो कभी उसके एक एक अंग कमर तक को चूमने लगता है। तो कभी उसके सिंह पर बैठ जाता है तो सांड भी अपनी सिंह घुमा घुमा कर उसे पटक देती है लेकिन इतना सब होने के बाद भी नशे में धुत इस आदमी को कोई भी फर्क नहीं पड़ता और वह सांड के साथ हरकतें करता ही जाता है।

सांड के साथ आदमी ने किया पप्पी झप्पी

नशे में धुत आदमी ने सांड को पप्पी झप्पी कर किया पागल, सांड ने उठा उठाकर पटका, वीडियो वायरल

नशे की हालत में आदमी इतना ज्यादा पागलपन करता है कि सांड बेहद परेशान हो जाता है। आदमी सांड पर इतना प्यार लूटता है जिसके सामने इंसानी प्यार भी फेल है। आदमी सांड के इतनी पप्पी झप्पी देता है आखिर में सांड बौखला कर आदमी को जमीन पर पटक देता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

कमाल की बात है कि सांड जैसे जानवर, जिससे सब डरते है उसके साथ ऐसी हरकत करना कबीले दम की जरूरत होती है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ravanmemes यूजर ने पोस्ट किया है। इस वीडियो को अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगो ने लाइक किया है और साढ़े बारह हजार से ज्यादा लोगो ने कॉमेंट किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here