सोशल मीडिया पर आए दिन आपको किसी ना किसी पियक्कड़ की गदर मचाने वाली वीडियो जरूर देखने को मिल जाती होगी। कभी शादी में शराबियों का नागिन डांस तो कभी अजीबो गरीब हरकत वाली वीडियो वायरल होती रहती है। लेकिन कभी भी अपने किसी पियक्कड़ को किसी सांड के साथ प्यार करते नही देखा होगा। इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रही है उसे देखकर आप हंस हंसकर पागल हो जाएंगे।
नशे में धुत यह आदमी सांड पर इतना प्यार जताता है कि कभी सांड के ऊपर चढ़कर सो जाता है तो कभी उसके एक एक अंग कमर तक को चूमने लगता है। तो कभी उसके सिंह पर बैठ जाता है तो सांड भी अपनी सिंह घुमा घुमा कर उसे पटक देती है लेकिन इतना सब होने के बाद भी नशे में धुत इस आदमी को कोई भी फर्क नहीं पड़ता और वह सांड के साथ हरकतें करता ही जाता है।
नशे की हालत में आदमी इतना ज्यादा पागलपन करता है कि सांड बेहद परेशान हो जाता है। आदमी सांड पर इतना प्यार लूटता है जिसके सामने इंसानी प्यार भी फेल है। आदमी सांड के इतनी पप्पी झप्पी देता है आखिर में सांड बौखला कर आदमी को जमीन पर पटक देता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी है। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है।
कमाल की बात है कि सांड जैसे जानवर, जिससे सब डरते है उसके साथ ऐसी हरकत करना कबीले दम की जरूरत होती है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ravanmemes यूजर ने पोस्ट किया है। इस वीडियो को अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगो ने लाइक किया है और साढ़े बारह हजार से ज्यादा लोगो ने कॉमेंट किया है
शिक्षा विभाग प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास…
इस बार अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन पहली कक्षा में करवाने वाले है…
अगर आप एक खिलाड़ी है और प्रदेश के फतेहाबाद जिले में रहते हैं तो यह…
प्रदेश के कई गांव आज भी ऐसे हैं जहाँ पर नगर निगम का राज, नहीं…
प्रदेश के जो लोग रेल से अपनी यात्रा करते हैं यह खबर उनके लिए बड़ी…
ईट, लकड़ी, मिट्टी आदि से बने अनोखे घरों के बारे में तो आपने खूब सुना…