फरीदाबाद में सूखे पार्क अब देखाई देंगे हरे-भरे, नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम, लिया बड़ा फैसला

0
240
 फरीदाबाद में सूखे पार्क अब देखाई देंगे हरे-भरे, नगर निगम ने   उठाया बड़ा कदम, लिया बड़ा फैसला

फरीदाबाद में अब लोगों को सूखे पार्कों में हरियाली नजर आएगी। दरअसल प्रशासन द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है जहां सीवर शोधित पानी के जरिए सभी पार्कों में हरियाली लाई जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद में 3 बड़े पार्क में यह व्यवस्था की जाएगी।

बता दें सबसे पहले चरण में सूरदास पार्क को रखा जाएगा इसके अलावा कल्पना चावला सिटी पार्क और सेक्टर 22,23 पार्क में भी सीवर शोधन संयत्र लगवाने के लिए नगर निगम द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है।

फरीदाबाद में सूखे पार्क अब देखाई देंगे हरे-भरे, नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम, लिया बड़ा फैसला

बता दें नगर निगम द्वारा इन सभी पार्कों में 50 केएलडी का संयंत्र लगवाया जाएगा तथा 15 पार्कों में एसटीपी लगवाने की योजना भी है। जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद में कई छोटे-बड़े पार्क हैं जिनकी लगभग 700 से ज्यादा की संख्या है।

फरीदाबाद में सूखे पार्क अब देखाई देंगे हरे-भरे, नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम, लिया बड़ा फैसला

इनमें बहुत से ऐसे भी पार्क हैं जो कि लगभग 10 से 15 एकड़ की जमीन पर फैले हैं। इस पूरे क्षेत्र में हरियाली लाना बहुत बड़ी बात है तथा इसमें पानी की निरंतर आवश्यकता है जिसके कारण यहां पानी देने के लिए ट्यूबेल की आवश्यकता पड़ती है।

फरीदाबाद में सूखे पार्क अब देखाई देंगे हरे-भरे, नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम, लिया बड़ा फैसला

परंतु यदि गर्मी का मौसम होता है तो निरंतर पानी ना मिलने के कारण यहां के पौधे सूख जाते हैं तथा घास भी अपना स्थान छोड़ने लगते हैं।

फरीदाबाद में सूखे पार्क अब देखाई देंगे हरे-भरे, नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम, लिया बड़ा फैसला

बता दे नगर निगम द्वारा लगभग 5 एकड़ से बड़े पार्क में 50 केएलडी का एसटीपी लगाया जा रहा है। दरअसल शहर में 1700 ट्यूबेल लगे हुए हैं जिससे पार्को तथा शहर में लोगो को पानी देने के लिए किया जाता है।

भूमिगत जल समाप्त होने के खतरे को देखते हुए नगर निगम ने सीवर शोधित पानी पार्कों में इस्तेमाल करने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here