फरीदाबाद के इस विवादित सड़क का नहीं होगा उद्धार, अधिकारियों के छूटे पसीने, सारे दावे हुए फेल

0
280
 फरीदाबाद के इस विवादित सड़क का नहीं होगा उद्धार, अधिकारियों के छूटे पसीने, सारे दावे हुए फेल

फरीदाबाद का हार्डवेयर प्याली रोड जोकि काफी लंबे समय से विवाद का कारण बना रहा है परंतु प्रशासन की इस पर कोई भी कार्यवाही दिखाई नहीं दी। बता दें इस सड़क के लिए निरंतर प्रदर्शन भी होते रहे हैं जिसके बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया।

इस सड़क के निर्माण के लिए अभी तक 1 साल 9 महीने का समय लग चुका है परंतु कार्य अभी भी अधूरा ही पड़ा है। बता दे एक तरफ का सड़क बना हुआ है जिस पर वाहनों की आवाजाही होती है ।

फरीदाबाद के इस विवादित सड़क का नहीं होगा उद्धार, अधिकारियों के छूटे पसीने, सारे दावे हुए फेल

वहीं दूसरी ओर दूसरी तरफ का सड़क खोद कर छोड़ा हुआ है जिस पर गिट्टियां बिखरी हुई है और इस सड़क पर जगह जगह गड्ढे भी खुदे हुए हैं जिसमें पानी भरा हुआ है और लोगों को भी आवागमन में परेशानी होती है।

फरीदाबाद के इस विवादित सड़क का नहीं होगा उद्धार, अधिकारियों के छूटे पसीने, सारे दावे हुए फेल

इस प्याली हार्डवेयर रोड पर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है और विवाद का कारण यह है की हार्डवेयर प्याली रोड एनआईटी, बल्लभगढ़ तथा बडकल विधानसभाओं को आपस में जोड़ता है और यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग निकलते हैं।

परंतु यहां पर कुछ भी समाधान नहीं निकाला जा रहा। बता दे हार्डवेयर प्याली रोड के निर्माण के लिए इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री मूलचंद शर्मा ने किया था जोकि 2021 अप्रैल माह में किया गया था।

फरीदाबाद के इस विवादित सड़क का नहीं होगा उद्धार, अधिकारियों के छूटे पसीने, सारे दावे हुए फेल

इसके अलावा यह दावा भी किया गया था कि इस सड़क को 6 महीने के भीतर बना दिया जाएगा परंतु यह दावे विफल साबित हुए। बता दें नगर निगम के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कर्दम ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य पूरा हो चुका है ।

थोड़ा बहुत कार्य अभी बाकी है जिसको पूरा कर दिया जाएगा । बता दें वीरेंद्र कदम ने बताया कि नगर निगम के पास फंड नहीं है जिसके कारण ठेकेदारों की पेमेंट नहीं हो पाई है यही कारण है कि कार्य बंद पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here