फरवरी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की होगी शादी, महल में होगी शादी, देखे तस्वीरें

0
501
 फरवरी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की होगी शादी, महल में होगी शादी, देखे तस्वीरें

पिछले साल कई बड़े स्टार्स ने शादी रचा कर फैंस को सरप्राइज कर दिया था और ठीक वैसे ही इस साल इस सरप्राइज की शुरुआत कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा करने वाले है। सूत्रों से खबर निकलकर सामने आई है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस साल फरवरी में शादी के बंधन में बांधने वाले है। फैंस को इस जोड़ी की शादी का बेसब्री से इंतजार है लेकिन ये जोड़ी फैंस को अपनी शादी से रिलेटेड कोई भी अपडेट देने से बच रहे है।

कपल की शादी को लेकर फैंस है एक्साइटेड

फरवरी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की होगी शादी, महल में होगी शादी, देखे तस्वीरें

पूरे सोशल मीडिया पर दोनो की शादी के खबरें की चर्चा हर तरफ हो रही है। लेकिन दोनो सेलेब्स ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी साधी हुई है। शादी का दिन बेहद करीब आता जा रहा है ऐसे में फैंस की एक्साइटेड बहुत बढ़ रही है। इस मुद्दे पर कॉफी विद करण के कारण के शो पर भी कारण जोहर ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जमकर टांग खिंचाई करी थी।

जैसलमेर के महल में होगी शादी!

फरवरी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की होगी शादी, महल में होगी शादी, देखे तस्वीरें

आपको बता दे इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने अपनी शादी के लिए जैसलमेर का शाही होटल सूर्यगढ़ होटल वेन्यू के लिए फाइनल कर लिया है। दोनो को ही ये होटल बेहद पसंद आया और वो यही शादी करना चाहते है। इस आलीशान महल में खूबसूरत और शाही 83 कमरे है जिसमे शादी से 2 दिन पहले शादी में शामिल होने वाले सभी गेस्ट विला में रुकेंगे।

फरवरी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की होगी शादी, महल में होगी शादी, देखे तस्वीरें

जैसलमेर का सूरीगढ़ होटल एक खूबसूरत सीनरी जैसा व्यू देता है। यहां 2 बड़े और खूबसूरत बगीचे भी है। सूत्रों के अनुसार कपल 2 रिसेप्शन ऑर्गेनाइज करेगे एक सिद्धार्थ के घर दिल्ली में और दूसरा मुंबई में। वही हल्दी और संगीत दोनो एक ही होगे और हल्दी के लिए येलो ड्रेस कोड डिजाइन किया गया है और गेंदे फूल हल्दी की रस्म की शान बढ़ाएंगे।

संगीत में बजेगा रातन लंबियां!

फरवरी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की होगी शादी, महल में होगी शादी, देखे तस्वीरें

खबरें ये भी फैली है कि कियारा आडवाणी को दुबई में अपने दोस्तों के साथ संगीत के लिए प्लेलिस्ट डिसाइड करते सुना गया है। जिसमे “रातन लंबियां” भी शामिल है। यह सॉन्ग शेरशाह मूवी का है यहां से दोनो की नजदीकियां बढ़ी थी। उम्मीद है की जल्द ही दोनो अपनी शादी के लेकर अपडेट्स का खुलासा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here