फरीदाबाद में नगर निगम के अंतर्गत लगभग 717 पार्क हैं जिनमें से निगम ने लगभग 384 पार्कों को रखरखाव के लिए अलग-अलग आरडब्लूए को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। जानकारी के लिए बता दें कि नगर निगम ने पार्को के रखरखाव, मालिक के लिए खर्चा तथा साफ सफाई का खर्च आरडब्लूए स्वयं उठाती है।
नगर निगम द्वारा आरडब्ल्यूए को पार्को के रखरखाव के लिए ₹3 प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं जिसमें पार्कों की सफाई माली का वेतन यह सब शामिल है।
जानकारी के लिए बता दें कि आरडब्लूए ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा है कि निगम द्वारा लगभग 1 साल से कोई भी सहायता राशि नहीं दी जा रही है जिसके कारण सभी पार्कों की दुर्दशा हो रही है।
नगर निगम ने पिछले 1 वर्ष से कोई भी भुगतान नहीं किया जिसके कारण आरडब्लूए आर्थिक समस्या से जूझ रहा है सभी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने अपनी नाराजगी जताई है ।
जानकारी के लिए बता दें कि निगम की ओर से आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को दी जाने वाली राशि में ₹1 प्रति वर्ग मीटर की बढ़ोतरी भी की गई थी और नगर निगम के अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था कि 12 महीने की बकाया राशि भुगतान कर दी जाएगी।
परंतु मात्र 2 महीने की राशि ही पदाधिकारियों को दी गई शेष 10 महीने की राशि अभी नहीं दी गई। इन सभी परेशानियों के कारण आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी पार्कों की देखभाल नहीं कर पा रहे और उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।