फरीदाबाद में कॉलोनी हो रही हैं नियमित, इन कॉलोनीयों का आया नाम आगे

0
1380
 फरीदाबाद में कॉलोनी हो रही हैं नियमित, इन कॉलोनीयों का आया नाम आगे

फरीदाबाद की अब कॉलोनिया नियमित होनी शुरू हो चुके हैं जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ समय से हरियाणा में सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा चुका है । वही अब नगर निगम सीमा से विकसित बाहर की ओर अवैध कॉलोनियों को

नियमित करने के लिए जिला योजनाकार विभाग द्वारा पहले 8 कॉलोनियों को नियमित करने के लिए भेजा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि नगर निगम के क्षेत्र के बाहर

फरीदाबाद में कॉलोनी हो रही हैं नियमित, इन कॉलोनीयों का आया नाम आगे

अभी लगभग 144 अवैध कॉलोनियां हैं जिसमें मंगलवार तक 50 आरडब्लूए और प्रॉपर्टी डीलरों ने अपनी कॉलोनी को नियमित करने के लिए आवेदन किया है।

फरीदाबाद में कॉलोनी हो रही हैं नियमित, इन कॉलोनीयों का आया नाम आगे

जानकारी के अनुसार कॉलोनी विकसित करने वाले बिल्डर प्रॉपर्टी डीलर वेयर आरडब्ल्यूए से कॉलोनी नियमित करने के लिए आवेदन भी मांग रहे हैं।

फरीदाबाद में कॉलोनी हो रही हैं नियमित, इन कॉलोनीयों का आया नाम आगे

बता दें कि डीटीपी ने 21 कॉलोनियों के नाम भेजे हैं जिसमें बालाजी कॉलोनी, किसान सिटी, कर्मभूमि फेज 1,श्याम नगर, हनसा कॉलोनी, बालाजी कॉलोनी, टैंक रोड, तुलसी कॉलोनी, राम कॉलोनी फेज 2, केजीपी, ग्रीन कॉलोनी, फतेहपुर तगा कॉलोनी, बिजली बोर्ड कॉलोनी, अल्पाइन कॉलोनी, कर्मभूमि 2 तथा श्याम नगर फेज 2 सहित बहुत सी कॉलोनी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here