80 साल की नानीजी के नागिन डांस पर जवान छोरे भी बजाएंगे सिटी, देखे इंटरनेट पर तहलका मचा रही वायरल वीडियो

0
776
 80 साल की नानीजी के नागिन डांस पर जवान छोरे भी बजाएंगे सिटी, देखे इंटरनेट पर तहलका मचा रही वायरल वीडियो

आपने अक्सर शादियों में नागिन डांस तो जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी एक 80 साल की नागिन को देखा है? जी हां आज हम आपको बताएंगे की एक 80 साल की नानी नागिन के बारे में जिन्होंने अपने नाती सपेरे को डस कर मार देती है। नागिन नानी और सपेरे नाती का दुश्मनी का खेल देखने वहां पूरा गांव उमड़ जाता है। और फिर जो होता है उसे देख हर कोई यकीन नही कर पा रहा की ये कैसे मुमकिन है?…

नानी और नाती का नागिन डांस हुआ वायरल

80 साल की नानीजी के नागिन डांस पर जवान छोरे भी बजाएंगे सिटी, देखे इंटरनेट पर तहलका मचा रही वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों नानी और नाती का एक नागिन डांस वाला वीडियो खूब वायरल हो रही है। यह वीडियो किसी गांव का है उस गांव में कोई छोटा मोटा सा फंक्शन हो रहा है। जिसमें सभी नाच गाना कर रहे हैं लेकिन इस नानी और नाती की जोड़ी ने जो धमाकेदार नागिन डांस किया है उसे देख सभी हंस हंसकर पागल हो रहे हैं।

नागिन और सपेरे का चलता है खेल

80 साल की नानीजी के नागिन डांस पर जवान छोरे भी बजाएंगे सिटी, देखे इंटरनेट पर तहलका मचा रही वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ औरतें घूंघट करके डांस कर रही हैं। लेकिन फिर एक सफेद शर्ट वाला आदमी आता है और अपने गले में बंधे हुए गमछे को बीन बना लेता है। जिसके बाद वह अपनी नागिन नानी को डांस करने के लिए लेकर आता है। जिसके बाद नाती सपेरे बन जाता है और बिल्कुल सपेरे के किरदार में आ जाता।

डांस में नानी ने किया नाती को फेल

80 साल की नानीजी के नागिन डांस पर जवान छोरे भी बजाएंगे सिटी, देखे इंटरनेट पर तहलका मचा रही वायरल वीडियो

 

अब नाती सपेरे को देख नागिन नानी भी कहां पीछे हटने वाली थी। नानी भी फुल जोश के साथ नागिन का रूप धारण कर अपने हाथों से फन बना लेती है और बिल्कुल एक नागिन की तरह डांस कर अपने सपेरे नाती पर फनकार मारती है। अब इस नागिन सपेरे की जोड़ी को देखने पूरा गांव उमड़ पड़ता है। और ये जोड़ी सभी का मनोरंजन करती है।

देखे वायरल वीडियो

80 की उम्र में भी नानी जी कूद कूदकर सपेरे नाती पर फन मरती है और अपने ठुमके से सभी जवान औरतों को जलाती है। इसी के साथ इस नागिन और सपेरे के खेल में नागिन नानी जीत जाती है। इस वीडियो पर लोगो ने खूब मजेदार कॉमेंट की है एक यूजर ने लिखा की कमाल कर दिया नानी जी, वही दूसरे यूजर ने लिखा की इस उम्र में इतनी फुर्ती क्या टैलेंट है!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here