फरीदाबाद के इस मंत्री के कार्य से खुश हुईं औरतें, बोली ढंग से काम न करने वालों को भेजेंगे जेल…

0
385
 फरीदाबाद के इस मंत्री के कार्य से खुश हुईं औरतें, बोली ढंग से काम न करने वालों को भेजेंगे जेल…

फरीदाबाद शहर में इस समय क्षेत्र का विकास और जनता की सेवा करने के लिए बहुत से मंत्री कार्यत हैं, इन्हीं कार्यत मंत्रियों में से कुछ मंत्री अपना काम पूरी सच्चाई और ईमानदारी से कर रहे हैं। ताकि शहर की जनता को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

फरीदाबाद के इस मंत्री के कार्य से खुश हुईं औरतें, बोली ढंग से काम न करने वालों को भेजेंगे जेल...

ऐसे में ये पता लगाने के लिए की इस समय कौन सा मंत्री जनता के लिए सबसे बेहतर काम कर रहा है, पहचान फ़रीदाबाद की टीम ने लोगों के बीच में जाकर एक सर्वे किया। जिसमें हमने पाया कि इस समय कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा जनता के लिए सबसे अच्छा काम कर रहे हैं।

बता दें कि औरतें उनके राशन वितरण के काम से बेहद खुश हैं। औरतों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि,” इस समय मंत्री मूलचंद शर्मा ने BPL परिवारों के लिए बहुत ही अच्छा काम किया हुआ है। पहले BPL परिवारों को राशन मे कम अनाज दिया जाता था, लेकिन अब उन्हें पहले की तुलना में अधिक अनाज दिया जाता हैं। इसके साथ ही उन्हें चीनी जैसा और भी अन्य राशन मिलता हैं, वो भी बिल्कुल फ्री।”

फरीदाबाद के इस मंत्री के कार्य से खुश हुईं औरतें, बोली ढंग से काम न करने वालों को भेजेंगे जेल...

इसके अलावा औरतों ने बताया कि,”मंत्री मूलचंद शर्मा ने उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे जो राशन के नाम पर एक भी पैसा लेगा। अगर ऐसा करता हुआ कोई पकड़ा गया तो उसे जेल भी की जा सकती हैं।” इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि, राशन के अलावा उनके इलाक़े की और भी बहुत सी समस्या खत्म हुईं हैं। जैसे टूटे रोड़, सड़कों पर पानी भरना, टूटी हुई बिजली की तारे आदि।

जानकारी के लिए बता दें कि मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लबगढ़ विधानसभा के दो बार MLA रह चुके हैं। लेकिन अभी फिलहाल वह हरियाणा के कैबिनेट मंत्री,हरियाणा के परिवहन मंत्री, खान और भूविज्ञान, उच्च शिक्षा, और चुनाव के 3 अन्य विभाग पर कार्यत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here