शिक्षा फील्ड में फार्मेसी कर स्टूडेंट्स के लिए फरीदाबाद में आज बड़ा दिन था। करीब 2 साल के फार्मेसी कोर्स डिप्लोमा करने के बाद आज छात्रों ने अपने सर्टिफिकेट प्राप्त किए। सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम फरीदाबाद सेक्टर 9 में फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन के ऑफिस पर हुआ। इस छोटे से इवेंट में डिप्लोमा कर चुके छात्रों की भीड़ दिखी। इसी के साथ यहां कई बड़े डॉक्टर और खुद फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन धनेश अदलखा भी मौजूद थे।
धनेश अदलखा ने डिप्लोमा कोर्स कर चुके छात्रों को बाते सर्टिफिकेट
फार्मेसी काउंसिल के चेयरपर्सन धनेश अधलखा ने खुद छात्रों को सर्टिफिकेट वितरण किया और उनका हौसला बढ़ाया। धनेश अदलखा ने सभी छात्रों को एक-एक कर सर्टिफिकेट वितरित किया और सभी को अपने अपने फोन से इस लम्हे को कैप्चर करने को भी कहा। इसी के साथ धनेश अधलखा ने सभी छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं दी और कैरियर में आगे बढ़ने के लिए कई सारे टिप्स भी दिए।
धनेश अदलखा से खास बातचीत
धानेश अधलखा पहचान फरीदाबाद से बात करते हुए बताया कि “छात्रों को अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए धैर्य रखना चाहिए। उन्होंने बोला कि कभी भी मरीजों से परेशान न हो उन्हे प्यार से समझाएं और उनकी बातें सुने, इस फील्ड में चिड़चिड़ापन है लेकिन आपको अपने ऊपर कंट्रोल रखना है तभी एक अच्छे फार्मेसी बनोगे।”
वही वहां मौजूद छात्रों ने भी धनेश अदलखा के बारे में पहचान फरीदाबाद से बात करते हुए बताया कि “सिर का बहुत सपोर्ट रहा है, ऐसा कोई भी बड़ा आदमी नही होता जो खुद छात्रों को कॉल कर के समझाए, उन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया है और आगे भी हम उन्हे ही चेयरमैन के रूप में देखना चाहेंगे।
आपको बता दे धनेश अदलखा फरीदाबाद वार्ड 33 से पार्षद रह चुके है जनता ने उन्हें लगातार 3 बार पार्षद चुना है। इसी विषय पर उन्होंने बताया कि “मेरा वार्ड मेरा परिवार है और मुझे पूरा उम्मीद है जैसे इन्होने मुझे 3 बात जिताया है वैसे ही आगे भी मेरा साथ देगे।”