फरीदाबाद में सिटी बसों के कम होने का खुला राज़, फाइलों में दिखी चलती बसें पर सड़कों पर नहीं

0
201
 फरीदाबाद में सिटी बसों के कम होने का खुला राज़, फाइलों में दिखी चलती बसें पर सड़कों पर नहीं

फरीदाबाद में अब सड़कों पर सबसे ज्यादा स्मार्ट सिटी बस देखी जा रही है बता दें ऑटो से बेहतर तथा सुरक्षित माना जाता है जिसके कारण लोग यहां पर लगातार सफर करते हैं हाल ही में प्रशासन द्वारा सिटी बस के लिए जीपीएस का फीचर भी दिया था जिससे लोग बस का पता कर सकते हैं कि बस की स्थिति क्या है।

इसके अलावा अधिकारियों को भी लगातार जीपीएस के द्वारा बस का अपडेट रहता। परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा दरअसल फरीदाबाद में फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की फाइलों में 50 बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं ।

फरीदाबाद में सिटी बसों के कम होने का खुला राज़, फाइलों में दिखी चलती बसें पर सड़कों पर नहीं

परंतु यदि सड़कों पर देखा जाए तो लगभग 15 बसें अपने नियमित समय से नहीं चलती जिनके विषय में किसी को नहीं पता। जीपीएस में भी इन बसों का कुछ पता नहीं चलता जिसके कारण यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

फरीदाबाद में सिटी बसों के कम होने का खुला राज़, फाइलों में दिखी चलती बसें पर सड़कों पर नहीं

इस विषय पर एफएमडीए की बैठक में सीईओ सुधीर राजपाल ने अधिकारियों को इस विषय को लेकर फटकार भी लगाई तथा जांच के आदेश भी दिए।

फरीदाबाद में सिटी बसों के कम होने का खुला राज़, फाइलों में दिखी चलती बसें पर सड़कों पर नहीं

बता दे की एजेंसियों को 50 बसों का भुगतान प्रशासन द्वारा किया जाता है परंतु लगभग 15 बसें ऐसी हैं जिनका नाम भी डेस्क बोर्ड पर नहीं दिखाई देता। इन्हीं सब को देखते हुए जांच करना अत्यंत आवश्यक हो चुका है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here