फरीदाबाद के इस स्थान पर नही होंगी दुर्घटनाएं, बनाई जा रही है ये सड़क, पहले आ रही थी ये समस्या

0
346
 फरीदाबाद के इस स्थान पर नही होंगी दुर्घटनाएं, बनाई जा रही है ये सड़क, पहले आ रही थी ये समस्या

ग्रेटर फरीदाबाद में मास्टर रोड से सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बता दें ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 82 के सामने मास्टर रोड की जमीन पर प्रशासन ने पिछले महीने कब्जा लिया था जिसके बाद से अब वहां पर सड़क बनाई जाएगी तथा अभी फिलहाल तारकोल वाली परत डाली जा रही है।

इससे पहले मास्टर रोड के एक छोर से दूसरे छोर पर जाने के लिए घुमावदार सड़कों का प्रयोग करना पड़ता था जो कि वाहन चालकों के लिए बेहद खतरनाक था परंतु अब सीधी कनेक्टिविटी होने के चलते घुमावदार सड़कों से वाहन चालकों को छुटकारा मिल जाएगा और मास्टर रोड की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

फरीदाबाद के इस स्थान पर नही होंगी दुर्घटनाएं, बनाई जा रही है ये सड़क, पहले आ रही थी ये समस्या

इसके अलावा बता दें कि उन सभी घुमावदार सड़कों की स्थिति भी बेहद खराब हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि मास्टर रोड पर जमीन अधिग्रहण की गई थी जहां पर किसानों ने कब्जा नहीं दिया वहां पर जमीन को अधूरी छोड़ दी गई थी और सड़क का कार्य नहीं हुआ था।

फरीदाबाद के इस स्थान पर नही होंगी दुर्घटनाएं, बनाई जा रही है ये सड़क, पहले आ रही थी ये समस्या

बता दे ग्रेटर फरीदाबाद में बिल्डेस्टेट के सामने करीब 300 मीटर का एक टुकड़ा है जो कि अधूरा पड़ा था जिसमें दोनों और मास्टर रोड तो बन गई थी परंतु बीच में मकान था जिसने इसके मालिक ने जमीन अधिग्रहण के खिलाफ अदालत में भी चले गए थे। और उसके बाद से मामला चल रहा था और यह मामला तकरीबन 12 साल तक चला।

फरीदाबाद के इस स्थान पर नही होंगी दुर्घटनाएं, बनाई जा रही है ये सड़क, पहले आ रही थी ये समस्या

राजेंद्र कुमार के अनुसार हाई कोर्ट का फैसला भी प्राधिकरण के पक्ष में ही आया है जिसके बाद से जमीन प्रशासन के कब्जे में आ गई और अब सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क बनने के बाद इसको जल्दी खोल दिया जाएगा जिसके बाद से दुर्घटनाएं कम हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here