फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में मंगलवार सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा इस दौरान यह देखा गया कि अस्पताल में बहुत से कर्मचारी बहुत देरी से अस्पताल में हाजिर हो रहे थे। बता दें सीएम फ्लाइंग की टीम के डीएसपी राजेश चेची को यह शिकायत मिल रही थी कि बीके अस्पताल के कर्मचारी अपने ड्यूटी पर काफी देरी से पहुंचते हैं जिसके कारण मरीजों को बहुत ही समस्या होती है।
जब सीएम फ्लाइंग की टीम अस्पताल परिसर में पहुंची तो पूरे अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया सभी कर्मचारी जो समय वहां मौजूद थे तत्काल काम पर लग गए।
बता दे जब सीएम फ्लाइंग के पास बादशाह खान अस्पताल के विषय को लेकर शिकायतें मिल रही थी तब राजेश चेची ने एसआई राजेंद्र कुमार और सतवीर सिंह को कार्यवाही के लिए भेजा।
सीएम फ्लाइंग की टीम जब अस्पताल पहुंची तब वहां पर अस्पताल की पुरानी इमारत में चल रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी फरीदाबाद कार्यालय में 3 कर्मचारियों में से 2 कर्मचारी 10:00 बजे के बाद अस्पताल में आए जबकि एक कर्मचारी समय पर था।
वहीं जिला वैक्सीन केंद्र में 6 में से केवल एक कर्मचारी ही समय पर अस्पताल में था जबकि 4 कर्मचारी 9:50 के बाद अस्पताल में पहुंचे वही एक कर्मचारी अनुपस्थित था।
ऐसे ही तमाम विभाग में से बहुत से कर्मचारी छुट्टी पर थे वहीं कुछ कर्मचारी समय से बहुत देरी से अस्पताल में पहुंच रहे थे। इस दौरान सीएम फ्लाइंग द्वारा अस्पताल की बेहद खराब स्थिति देखी गई उम्मीद किया जा रहा है कि इसके बाद से अस्पताल में समय से सारे कार्य पूरे होंगे।