फरीदाबाद में लोग बिजली को लेकर बहुत परेशान रहते हैं कहीं बिजली की लगातार कटौती की जाती है तो कहीं बिल के कारण लोग हंगामा करते हैं। बता दे फरीदाबाद में बिजली निगम की लापरवाही के कारण आजाद नगर में एक परिवार के घर से मीटर उखाड़ दिया गया।
बता दे परिवार द्वारा ही आरोप लगाया गया है कि नगर निगम के अधिकारियों ने 2 महीने का बिल ₹35000 से भी ज्यादा भेज दिया है ।
वही जब इसकी शिकायत इसके संबंधित एसडीओ के पास पहुंचाई गई तो समस्या को सुलझाने के बजाय 19 जनवरी को कर्मचारियों द्वारा घर से मीटर उखाड़ लिया गया।
परिवार द्वारा कार्यकारी अभियंता से भी इस विषय को लेकर कई बार शिकायत भी की गई परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद परिवार ने बुधवार को उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में गुहार भी लगाई।
बता दे बुधवार को सेक्टर 23 बिजली दफ्तर में उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की बैठक का आयोजन भी किया गया था परिवार द्वारा भी यहां आकर अपनी समस्याएं रखी गई।
बता दे फर्म के चेयरमैन राजकुमार जाजोरिया ने संबंधित विभाग के एसडीओ के सामने केस की सुनवाई की। इनमें से सबसे ज्यादा 7 लोगों की समस्याओं पर चर्चा हुई इनमें से अधिकांश मामले बिल से संबंधित थे। बाकी के दो मामले जांच के लिए छोड़ दिया गया जिसकी सुनवाई अगले मीटिंग का आयोजन में किया जाएगा जो की 10 फरवरी को होगी।