फरीदाबाद की एनआईटी क्राइम ब्रांच की टीम ने देसी कट्टे के साथ आरोपी को किया गिरफतार

0
301
 फरीदाबाद की एनआईटी क्राइम ब्रांच की टीम ने देसी कट्टे के साथ आरोपी को किया गिरफतार

डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेन्द्र कुमार की टीम ने आरोपी को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अमरात उर्फ अमन (22) है आरोपी फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में रहता है।

फरीदाबाद की एनआईटी क्राइम ब्रांच की टीम ने देसी कट्टे के साथ आरोपी को किया गिरफतार

आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सारन के एरिया प्याली रोड सारन से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

 

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कुछ दिन पहले मथुरा गया हुआ था। वहां से आते समय रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति से अपने शौक के लिए देसी कट्टे 3000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here