अब मोबाइल से कर सकेंगे बिजली Meter Recharge, फोन में ही दिखेगा रीडिंग, नहीं आयेगा गलत बिल

0
275
 अब मोबाइल से कर सकेंगे बिजली Meter Recharge, फोन में ही दिखेगा रीडिंग, नहीं आयेगा गलत बिल


हरियाणा में अब बिजली मीटर लगाने का एक नया तरीका अपनाया जायेगा जिसमें लोगों को बिजली के रीडिंग तथा बिल से हो रहे परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। बता दें गुड़गांव तथा फरीदाबाद में इसकी शुरुआत की जा रही है।

फरवरी माह से इन मीटरों को लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा। इस नये मीटर को प्री-पेड रिचार्ज करना होगा उसके बाद ही यह बिजली आपके घर तक पहुंचाएगी। इसके अलावा यदि आपका रिचार्ज खत्म होगा तो बिजली भी चली जायेगी।

अब मोबाइल से कर सकेंगे बिजली Meter Recharge, फोन में ही दिखेगा रीडिंग, नहीं आयेगा गलत बिल

यहाँ से हो रही है प्री-पेड मीटर की शुरुआत

हरियाणा में प्री-पेड मीटर को तमाम जिलों तक पहुंचाने के लिए इसे अलग अलग चरणों में विभाजित किया गया है। प्रथम चरण में फरीदाबाद, गुड़गांव, पानीपत, करनाल तथा इनके साथ 6 अन्य जिलों को भी शामिल किया गया है। जिनमें दो जिले गुड़गांव तथा फरीदाबाद में इसकी सबसे पहले शुरुआत की गई है।

अब मोबाइल से कर सकेंगे बिजली Meter Recharge, फोन में ही दिखेगा रीडिंग, नहीं आयेगा गलत बिल

फिल्हाल गुड़गांव मे लगभग 3 लाख 70 हज़ार मीटर और फरीदाबाद मे 1 लाख 20 हज़ार मीटर लगाने की खबर सामने आ रही है। अधिकारियों का कहना है की इस कार्य की शुरुआत पहले ही की जा सकती थी परंतु मीटर देरी से मिलने के कारण काम को भी देरी से शुरू किया गया।

अब मोबाइल से कर सकेंगे बिजली Meter Recharge, फोन में ही दिखेगा रीडिंग, नहीं आयेगा गलत बिल

2019 तक 22 जिलों में लग जाना था प्री-पेड मीटर

हरियाणा में प्री-पेड मीटर लगाने के लिए वर्ष 2019 में लगभग 22 जिलों में लक्ष्य निर्धारित किया गया था परंतु सरकार का यह लक्ष्य फेल हो गया। इसके बाद अब दिसंबर 2023 तक इन दोनो जिलों में प्री-पेड मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अब मोबाइल से कर सकेंगे बिजली Meter Recharge, फोन में ही दिखेगा रीडिंग, नहीं आयेगा गलत बिल

स्मार्ट मीटर होंगे GPS आधारित

जानकारी के लिए बता दें यह नये मीटर GPS system पर आधारित होंगे जो की छेड़छाड़ से बिल्कुल सुरक्षित होंगे। इसके अलावा मोबाइल के ज़रिय इसके रीडिंग की जानकारी ली जा सकेगी और गलत बिल जैसी समस्याओं से छुटकारा भी मिल सकेगा। इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है की की ये स्मार्ट मीटर सभी को लगवाना अनिवार्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here