फरीदाबाद के SRS Mall में फिर दिखाई देगी लोगों की भीड़, लम्बे समय बंद रहने के बाद फिर हुई शानदार शुरुआत

0
469
 फरीदाबाद के SRS Mall में फिर दिखाई देगी लोगों की भीड़,  लम्बे समय बंद रहने के बाद फिर हुई शानदार शुरुआत

फरीदाबाद का SRS मल्टीप्लेक्स बेहद प्रसिद्ध है लोग बड़े शौक से वहां पर फिल्मों को देखने के लिए आते है इसके अलावा लोग शॉपिंग के लिए भी SRS मॉल का ही इस्तेमाल करते थे । परंतु वर्ष 2018 अप्रैल के महीने में एसआरएस समूह के चेयरमैन अनिल जिंदल को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था।

दरअसल अनिल जिंदल पर SRS मल्टीप्लेक्स की ओर से निगम की संपत्ति कर का बकाया 17 लाख रुपए जमा करवाने थे व इसके अलावा विज्ञापन फीस का भी 18 लाख रुपए जमा किया जाना था।

फरीदाबाद के SRS Mall में फिर दिखाई देगी लोगों की भीड़, लम्बे समय बंद रहने के बाद फिर हुई शानदार शुरुआत

इन सभी मामलों के चलते एसआरएस बंद था जिससे यहां आने वाले लोग दूसरे मॉल का प्रयोग करने लगे थे। परंतु अब एसआरएस समूह द्वारा निगम को 35 लाख रुपये जमा करा दिए गए हैं ।

फरीदाबाद के SRS Mall में फिर दिखाई देगी लोगों की भीड़, लम्बे समय बंद रहने के बाद फिर हुई शानदार शुरुआत

जिसके बाद से सिनेमा चालू कर दिया गया है तथा एसआरएस मल्टीप्लेक्स फिर से चालू हो गया है लोग यहां फिल्मों को देखने के लिए आते हैं इसके अलावा बेसमेंट में भी गारमेंट्स बेचा जा रहा है।

फरीदाबाद के SRS Mall में फिर दिखाई देगी लोगों की भीड़, लम्बे समय बंद रहने के बाद फिर हुई शानदार शुरुआत

फरीदाबाद नगर निगम के क्षेत्रीय कर अधिकारी विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि SRS सिनेमा द्वारा सभी बकाया राशि को चुका दिया गया है अब संपत्ति पर संपत्ति कर बकाया नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here