30 साल छोटी ये हीरोइन बनेगी 3 बच्चो के बाप शाहरुख खान की दूसरी बीवी, जाने कौन है ये?

0
672
 30 साल छोटी ये हीरोइन बनेगी 3 बच्चो के बाप शाहरुख खान की दूसरी बीवी, जाने कौन है ये?

शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान है उनका जलवा सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं उनकी फैन फॉलोइंग आउट ऑफ कंट्री भी है। भले ही शाहरुख खान की उम्र 57 साल की हो लेकिन उनकी जवानी अभी भी बरकरार है। ऐसा लगता ही नहीं की उनकी उम्र का तकाजा उनके चेहरे या बॉडी पर भी पड़ता है। 57 साल के शाहरुख खान को कोई भी कम उम्र की लड़की अपना दिल दे बैठती है। ऐसी ही एक जानी मानी हस्ती है जो शाहरुख खान से 30 साल छोटी है उसके बावजूद भी उनकी दूसरी बीवी बनना चाहती है।

पठान मूवी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 

30 साल छोटी ये हीरोइन बनेगी 3 बच्चो के बाप शाहरुख खान की दूसरी बीवी, जाने कौन है ये?

फैंस से करीब 4 साल की लंबी दूरी के बाद शाहरुख खान ने अपने फैंस को न्यू ईयर पर पठान फिल्म का तौहफा है। भले ही शाहरुख खान की ये फिल्म 4 साल बाद आई हो लेकिन इस फिल्म पर काफी विवाद और विद्रोह रहा। पठान बॉयकॉट भी ट्रेंड हुआ, बेशर्म रंग गाने पर सबसे ज्यादा विवाद छिड़ा लेकिन इतनी मुश्किलों के बाद भी पठान की बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई हो रही है।

पठान मूवी में है सलमान खान का कैमियो

30 साल छोटी ये हीरोइन बनेगी 3 बच्चो के बाप शाहरुख खान की दूसरी बीवी, जाने कौन है ये?

इस मूवी में शाहरुख खान के अलावा मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आ रहे है। लेकिन इस फिल्म में एक और ट्विस्ट तब आया जब सलमान खान का कैमियो हुआ। फैंस दोनो खान को इतने साल बाद साथ देखकर दंग रह गए और खुशी से नाचने लगे।

पिता उम्र शाहरुख खान से करनी चाहती है निकाह

वही इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक हसीना शाहरुख खान से शादी करने की इच्छा जताती है और उनसे प्यार करती है। दरअसल ये हसीना और कोई नही ऊर्फी जावेद ही है। अपने गजब के ड्रेसिंग सेंस से मशहूर उर्फी जावेद को मुंबई के बांद्रा में स्पोर्ट किया गया।

जहां पैपराजी ने शाहरुख खान से संबंधित कुछ सवाल किए। जिस पर ऊर्फी जावेद ने कहा कि मुझे शाहरुख खान बहुत पसंद है, मैं शाहरुख से बहुत प्यार करती हूं और प्लीज मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here