फरीदाबाद में सफाई को लेकर लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं प्रशासन द्वारा भी निगम कर्मचारियों को सफाई के लिए नए-नए तरकीब बताए जा रहे हैं इसके अलावा शहर में नगर निगम का यह प्रयास है कि हर घर से कचरा एकत्रित कर लिया जाए व इसके अलावा चौक चौराहों तथा खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ चालान भी किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में प्रत्येक वार्ड में निगम द्वारा कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। इसके अलावा वार्ड नंबर 7,12, 27, 32 और 35 को आदर्श बनाने की एक नई पहल की गई है।
परंतु फिर भी फरीदाबाद के वार्ड आदर्श नहीं बन पा रहे हैं दरअसल हर घर से जब गिला तथा सूखा कचरा अलग अलग इकट्ठे किए जाएंगे तभी वार्ड एक आदर्श बन सकेगा।
इसके अलावा जानकारी मिल रही है कि जिन घरों से कचरा एकत्र नहीं किया जा सकता था वहां अब यह प्रयास रहेगा कि उन घरों तक पहुंच कर कचरा एकत्र किया जाए जोकि मार्च में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यदि प्रशासन का यह पहल सही हुआ तो फरीदाबाद भी स्वच्छ शहरों में आने लगेगा।