फरीदाबाद में इस इलाके के लोगों का पानी की कमी से हुआ बुरा हाल, कब लिया जायेगा कड़ा Action ?

0
264
 फरीदाबाद में इस इलाके के लोगों का पानी की कमी से हुआ बुरा हाल, कब लिया जायेगा कड़ा Action ?

फरीदाबाद में पानी की समस्या एक गंभीर समस्या बढ़ते जा रहे हैं बता दें प्रशासन द्वारा लोगों को पानी की सप्लाई कुछ जगहों पर दी जा रही है तथा कुछ जगहों पर कभी कभार ही दी जाती है। इसके अलावा लोगों की शिकायतें हैं कि यदि उनके घरों में सप्लाई का पानी दिया जाता है तो उसमें सीवर की भी पानी मिक्स होकर आता है। जोकि एक जांच का विषय है।

इसके अलावा फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी में लोगों को पानी की समस्या लगातार परेशान कर रही है बता दें सैनिक कॉलोनी में लगभग 7000 परिवार रहते हैं जिन्हें नियमित रूप से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है।

फरीदाबाद में इस इलाके के लोगों का पानी की कमी से हुआ बुरा हाल, कब लिया जायेगा कड़ा Action ?

लोग पानी की समस्या से जूझते हुए कई बार निगम आयुक्त के पास भी पहुंचे हैं परंतु वहां भी कोई सुनवाई नहीं होती जानकारी के लिए बता दें कि सैनिक कॉलोनी में 40 लाख लीटर पानी की रोजाना मांग होती है

फरीदाबाद में इस इलाके के लोगों का पानी की कमी से हुआ बुरा हाल, कब लिया जायेगा कड़ा Action ?

परंतु केवल 15 लाख लीटर पानी ही लोगों के पास छोड़ा जाता है इसके अलावा पानी काफी समय बाद आता है जिससे लोग बाहर से टैंकर मंगाकर पानी भरते हैं और उसका स्वयं खर्च भी देते हैं।

फरीदाबाद में इस इलाके के लोगों का पानी की कमी से हुआ बुरा हाल, कब लिया जायेगा कड़ा Action ?

लोगों की शिकायतें हैं कि प्रशासन द्वारा केवल 4 दिन ही हफ्ते में पानी दिया जाता है परंतु बिल पूरे महीने का लिया जाता है जो कि लोगों को दोगुना महंगा पड़ता है। प्रशासन को पानी की इस समस्या से लोगों को मुक्त कराना होगा तथा लोगों की समस्या को दूर करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here