फरीदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला शुरू होने वाला है परंतु इस मेले में आने के लिए जिस मार्ग का प्रयोग किया जाएगा वह चुनौतीपूर्ण भरा मार्ग है। दरअसल आपको बता दें जिस रास्ते का प्रयोग कर सूरजकुंड मेले में लोग आएंगे उन रास्तों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं।
इसके अलावा फुटपाथ की भी बहुत बुरी स्थिति है फुटपाथ कई जगहों से टूटे हैं तथा इसके ऊपर झाड़ियां लटकी हुई हैं इसके अलावा पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले को भी मरम्मत नहीं किया गया है वह भी टूटा हुआ है।
बताया जा रहा है कि इन रास्तों केसरिया जी 20 देशों के राजदूतों का आना हो सकता है तथा विदेशी पर्यटक जो सूरजकुंड मेले में आएंगे वह भी इस रास्ते के जरिए ही आएंगे। विदेशी लोगों के सामने फरीदाबाद की ऐसी स्थिति दिखाई जाएगी।
इन टूटी फूटी सड़कों और फुटपाथ को बहुत पहले ही ठीक कर दिया जाना था। बता दे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नेवी अंखिर चौक से सूरजकुंड को जाने वाली करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन कर यह आश्वासन दिया था कि सूरजकुंड मेले के शुरू होने से पहले ही इन सड़कों का रिपेयर कर दिया जाएगा।
सूरजकुंड मेला जल्दी शुरू होने वाला है और लोगों का ताता भी देखा जाएगा परंतु लोग सूरजकुंड मेले के साथ इन सड़कों की स्थिति भी देख सकेंगे ।