HomeCrimeFaridababd News: ऑनलाइन गेम खेलने के लिए दोस्त ने नही दिया फोन...

Faridababd News: ऑनलाइन गेम खेलने के लिए दोस्त ने नही दिया फोन तो रूह कापने वाली मौत की दी सजा

Published on

फरीदाबाद सेक्टर 21डी से एक वारदात सामने आ रही है जिसमें एक दुकानदार की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। लेकिन क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने अब उस हत्या की गुत्थी सुलझा कर खुलासा कर दिया है। दुकानदार की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके करीबी दोस्त नहीं करी थी जो कब से पुलिस को कहानियां बना बना कर गुमराह करता आ रहा था।

 

दोस्त ने की दोस्त की हत्या

Faridababd News: ऑनलाइन गेम खेलने के लिए दोस्त ने नही दिया फोन तो रूह कापने वाली मौत की दी सजा

मृतक इमरान का करीबी दोस्त शोएब उसकी हत्या का आरोपी है। शोएब बड़खल में रहता है दोनों के बीच काफी ही मामूली कहासुनी में यह घटना घटित हो गई। पूछताछ से पता चला कि आरोपी शोएब ने अपने दोस्त इरफान की हत्या ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में की थी। लेकिन कैसे इतनी छोटी सी बात में शोएब ने अपने दोस्त की हत्या कर दी चलिए इसकी बारीकी से जानकारी देते हैं।

 

दोनो नशे की हालत में थे

क्राइम ब्रांच डीएलएफ की पूछताछ के बाद जो खुलासा हुआ है उसमें पता चला इरफान और शोएब दोनों एक साथ घर से निकले थे। बीयर पीने ठेके पर गए थे और वहीं पर बीयर पीते पीते दोनो इरफान के फोन में ऑनलाइन गेम खेल रहे थे। गेम खेलते खेलते हैं इरफान की बीवी का कॉल आ जाता है तो वह कॉल उठाकर कर अपनी बीवी से बात करने लगता है।

 

ईट मारके की हत्या

लेकिन शोएब इरफान से बात करते वक्त ही फोन मांगता है गेम खेलने के लिए जिसके लिए इरफान उसे मना कर देता है, और उसके मना करने के बाद दोनों में बहस हो जाती है। जिसके बाद इरफान अपना फोन तोड़ देता है और गुस्से में आकर शोएब ईट से इरफान के सर पर दे मारता है। इसका मतलब कि इरफान ने अपना फोन तोड़ा इसलिए गुस्से में शोएब ने उसका सर फोड़ दिया।

 

गुनाह छुपाने के लिए बनाई झूठी कहानी 

इरफान को ईट लगने के बाद उसका माथा पूरा खूनम खून हो गया और वह मौके वारदात पर ही मर गया था। अब शोएब प्लानिंग करने लगा कि कैसे अपने गुनाह को छुपाया जाए, इसलिए वो खुद इरफान को हॉस्पिटल लेकर गया और परिजनों को जानकारी दी कि वह इरफान को इस अवस्था में रोड किनारे से उठा कर लाया है और पुलिस को भी गुमराह कर रहा था।

 

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

लेकिन पुलिस की छानबीन के बाद यह पता लगा कि जो शोएब है वही अपराधी है और वह पुलिस को और उसके परिजनों को बरगला रहा है। इसका खुलासा ठेके के पास लगे सीसीटीवी में हुआ है जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि शोएब इरफान की लाश को लेकर जा रहा था अब पुलिस ने शोएब को 2 दिन की रिमांड पर ले लिया है।

Latest articles

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व...

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

More like this

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व...

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...