फरीदाबाद का ये शहर दिखने वाला है कुछ अलग, किये जायेंगे करोड़ों रुपये खर्च, होगा बदलाव

0
309
 फरीदाबाद का ये शहर दिखने वाला है कुछ अलग, किये जायेंगे करोड़ों रुपये खर्च, होगा बदलाव

फरीदाबाद में तमाम जगहों पर जाम की स्थिति देखी जाती है परंतु प्रशासन द्वारा कोई भी कार्य समय पर नहीं किया जाता। बता दे फरीदाबाद के नीलम चौक से बीके चौक तक के के रास्ते में जाम की स्थिति बनी रहती है। तथा नीलम पुल भी जर्जर स्थिति में बना हुआ है। जिसे लेकर फरीदाबाद में निकट विकास प्राधिकरण की बुधवार को तीसरी कोर प्लानिंग सेल की बैठक हुई जिसमें शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चर्चा की गई।

फरीदाबाद का ये शहर दिखने वाला है कुछ अलग, किये जायेंगे करोड़ों रुपये खर्च, होगा बदलाव

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

जानकारी के लिए बता दें की एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने कुछ बड़े मुद्दों पर चर्चा की जैसे बीके चौक से नीलम पुस्तक के जाम को दूर करने के लिए वहां सिग्नल लाइट, साइकिल ट्रैक, फुटपाथ, नाले को दूसरी जगह से स्थानांतरित करना, यू टर्न को बंद करना आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।

फरीदाबाद का ये शहर दिखने वाला है कुछ अलग, किये जायेंगे करोड़ों रुपये खर्च, होगा बदलाव

बता दे इस चर्चा में नीलम पुल को एक तरफ से तोड़कर एलिवेटेड रोड तथा अंडरपास सहित कुछ अन्य निर्माण पर भी चर्चा की गई है। इसके अलावा इस क्षेत्र में होने वाले तमाम कार्यों को चरणबद्ध तरीके से बांट दिया गया है पहले चरण में बीके चौक के पास रैली लगाया जाएगा और सुबह के समय जब ट्रैफिक ज्यादा लगता है। तब इस अंतराल को ज्यादा देर तक कर दिया जाएगा।

फरीदाबाद का ये शहर दिखने वाला है कुछ अलग, किये जायेंगे करोड़ों रुपये खर्च, होगा बदलाव

बनाया जायेगा साइकिल ट्रैक

इसके अलावा नीलम चौक की तरफ से बीके चौक की ओर आने पर यू टर्न लेने वाले कट को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है जिससे वाहनों का फ्लोर एक दिशा में रहे। इसके अलावा सड़क के किनारे बने नाले को भी स्थानांतरित करने का निर्णय किया गया है यदि नाले स्थाई है तो उसको नहीं छेड़ा जाएगा यदि यह अस्थाई हुए तो इन्हें यहां से स्थानांतरित करके इस जगह पर साइकिल ट्रैक बना दिया जाएगा। इसके अलावा चर्चा में सड़क किनारे बने अतिक्रमण को भी हटाने के लिए बात की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here