Faridabad में गलियां हुई नालों मे तब्दील, आखिर कब तक रहेगा ये हाल?

0
364
 Faridabad में गलियां हुई नालों मे तब्दील, आखिर कब तक रहेगा ये हाल?

फरीदाबाद में गाँव गौन्छी का बेहद बुरा हाल है। यहाँ गलियों का निर्माण किया जा रहा है परंतु गलियों के नीचे दबे सीवर के ओवर फ्लो को नहीं रोका जा रहा। बता दें गौन्छी में पूरा नर्क जैसा माहौल बना हुआ है लोग अपने घरों में ही कैद हो गए हैं। बता दें फरीदाबाद में तमाम जगहों पर सीवर को लेकर लोग परेशान दिखाई देते हैं।

Faridabad में गलियां हुई नालों मे तब्दील, आखिर कब तक रहेगा ये हाल?

सीवर की समस्या एक गंभीर समस्या बन चुकी है क्योंकि सीवर की समस्या इतनी बढ़ चुकी है कि वह लोगों के घरों में आने वाले पीने के पानी में भी मिक्स होकर आता है जिससे लोग बेहद दुखी हैं।

Faridabad में गलियां हुई नालों मे तब्दील, आखिर कब तक रहेगा ये हाल?

बता दे सेक्टर 16 में सीवर ओवरफ्लो के चलते घरों के आसपास जलभराव की स्थिति बन जाती है जिससे वहां रह रहे लोगों को काफी समस्या होती है इसके अलावा रास्ता बंद हो जाता है और लोगों के घरों में बदबू आती है परंतु इसका प्रशासन द्वारा कोई भी समाधान नहीं निकाला जाता।

Faridabad में गलियां हुई नालों मे तब्दील, आखिर कब तक रहेगा ये हाल?

इसके अलावा फरीदाबाद के संजय कॉलोनी में 22 फुट रोड पर सीवर ओवरफ्लो की स्थिति देखी जाती है इतना होने के बाद भी बरसात जैसा माहौल बना रहता है और गंदे पानी से डूबी हुई सड़क दिखाई देती है जो कि प्रशासन के सुविधाओं पर सवाल उठाती है।

Faridabad में गलियां हुई नालों मे तब्दील, आखिर कब तक रहेगा ये हाल?

इसके अलावा गुजरात में भी से लोग परेशान और दुखी दिखाई देते हैं। ऐसे ही फरीदाबाद के तमाम जगहों पर सीवर ओवरफ्लो की समस्या नालियां टूटने से जलभराव होना सभी समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं परंतु प्रशासन के पास कोई भी उपाय नहीं है जिससे इस समस्या से उबरा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here