फरीदाबाद में हर तरफ अब प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है। लोग जहरीले वातावरण में सांस लेने को मजबूर हैं। इसके लिए प्रशासन द्वारा भी एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है जिससे लोगों को राहत मिल सके और शहर भी साफ सुथरा रह सके।
बता दें फरीदाबाद एक औधोगिक शहर है जहाँ कारखानों से लगातार ज़हरीला धुँआ वातावरण को प्रदूषित कर रहा है। वहीं लोग भी इस धुंएँ में सांस लेने को मजबूर हैं।
पाँच करोड़ के पौधे
बता दें फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए एक्शन लेना शुरू कर दिया है। शहरवासी शुद्ध वातावरण में सांस ले सके इसके लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से शहर में कई जगहों पर पौधे लगाए जायेंगे।
अब यहाँ भी लगेंगे पौधे
बता दें शहर मे पौधे केवल राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर पर ही पौधे लगाए गए थे क्योंकि इन सड़कों पर ज्यादा मात्रा मे प्रदूषण बढ़ता दिखाई दे रहा था। परंतु अब शहर के कई जगहों पर प्रदूषण बढ़ रहा है जिसे देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा अन्य जगहों पर पौधे लगाए जायेंगे। जिससे प्रदूषण स्तर को काबू में किया जा सके।
निजी कम्पनी करेगी देख रेख
करोड़ों की लागत से पौधे लगाने के साथ साथ इनकी देख रेख की जिम्मेदारी भी रखी जायेगी जिसके लिए प्रशासन ने निजी कंपनियों को यह कार्य सौंपने का फैसला किया है।