वेलेंटाइन डे वाले दिन सूरजकुंड मेले में पंजाबी सिंगर काका ने किया कुछ ऐसा की फैंस को बोलनी पड़ी ये बात…

0
626
 वेलेंटाइन डे वाले दिन सूरजकुंड मेले में पंजाबी सिंगर काका ने किया कुछ ऐसा की फैंस को बोलनी पड़ी ये बात…

अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 2023 की शुरुआत 3 फरवरी से 19 फरवरी तक लगने वाला है। मेले की शुरुआत धमाकेदार हुई है। मेले के पहले दिन ही शुभारंभ करने उपराष्ट्रीपति जगदीप धनकड़ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सूरजकुंड मेले में पधारे थे इसी के साथ शानदार झाकियों ने मेले की रौनक में चार चांद लगा दिए। लेकिन आपको बता दे सूरजकुंड मेले की हर शाम रंगीन हो जाती है और टूरिस्ट के लिए झूमने का समय हो जाता है। क्योंकि रोजाना शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़ी चोपाल पर पेश किया जाता है।

वेलेंटाइन डे वाले दिन काका ने दी लाइव परफॉर्मेंस

वेलेंटाइन डे वाले दिन सूरजकुंड मेले में पंजाबी सिंगर काका ने किया कुछ ऐसा की फैंस को बोलनी पड़ी ये बात...

आपको बता दे, बड़ी चोपाल पर रोज शाम को कुछ खास कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते है। इसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीते 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे वाले दिन बड़े चोपाल पर इस दिन को खास बनाने के लिए मशहूर पंजाबी सिंगर काका को बुलाया गया था। वेलेंटाइन डे वाले दिन पंजाबी स्वेग नाइट बाय काका का शानदार कार्यक्रम हुआ था। वेलेंटाइन डे होने की वजह से मेले में काफी जायदा भीड़ देखने को मिली और काका के गानों पर लोग झूमते नजर आए।

फैंस को याद दिलाना पड़ा गाने की लिरिक्स

काका ने अपने लाइव परफॉर्मेंस से सभी को दीवाना कर दिया था। लोग उनके गानों पर डांस कर रहे थे और खुशी से उछल रहे थे। काका लाइव परफॉर्मेंस देते समय कई बार अपने ही गानों की लिरिक्स भूल जा रहे थे लेकिन फैंस को याद थी इसलिए फैंस ने गाना गाना शुरू कर दिया जिससे काका को काफी मदद मिली। वेलेंटाइन डे की शाम बिल्कुल गुलाबी हो गई थी। बेहिसाब भीड़ में एक अलग सा क्रेज देखने को मिला। लोगो ने अपने मोबाइल के फ्लैशलाइट ऑन कर शाम के दृश्य को सुहाना बना दिया था। ये कार्यक्रम बेहद ही सफल और शानदार था।

शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लिस्ट

वेलेंटाइन डे वाले दिन सूरजकुंड मेले में पंजाबी सिंगर काका ने किया कुछ ऐसा की फैंस को बोलनी पड़ी ये बात...

16 दिनों तक सूरजकुंड मेले में क्या कल्चरल प्रोग्राम हुआ और क्या होने वाला है फटाफट से जान लीजिए।

  • 4 फरवरी को नॉर्थ ईस्ट स्टेट्स का फैशन शो हुआ था।
  • 5 फरवरी को सिंगर मालिनी अवस्थी की परफॉमेंस हुआ था।
  • 6 फरवरी को हरियाणा नाइट्स में सिंगर रेणुका पवार और प्रांजल दहिया का परफॉर्मेंस हुआ था।
  • 7 फरवरी को इंटरनेशन आर्टिस्ट्स का डांस परफॉर्मेंस हुआ था।
  • 8 फरवरी को पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को सुनने का मिलेगा मौका मिला था।
  • 9 फरवरी को बनारसी हैंडलूम का फैशन शो हुआ था।
  • 10 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के बैंड का स्पेशल परफॉर्मेंस हुआ था।
  • 11 फरवरी को जुगलबंदी फ्यूजन डांस हुआ था।
  • 12 फरवरी को सिंगर कृष्णा बेउरा अपनी बैंड के साथ परफॉर्मेंस दिया था।
  • 13 फरवरी को थीम स्टेट नॉर्थ ईस्ट का बैंड परफॉर्मेंस, फैशन शो और फ्यूजन डांस परफॉर्मेंस देखने को मिला था।
  • 14 फरवरी को सिंगर काका का परफॉर्मेंस हुआ था।
  • 15 फरवरी को पॉप एंड रॉक बैंड का परफॉर्मेंस हुआ था।
  • 16 फरवरी को नूरा सिस्टर का सूफियाना परफॉर्मेंस होगा।
  • 17 फरवरी को राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान का परफॉमेंस होगा।
  • 18 फरवरी को इंडियन हैंडलूम का फैशन शो होगा।
  • 19 फरवरी को एंडिंग सेरेमनी पर डिफरेंट स्टेट्स के फोक डांस परफॉर्मेंस से खतम हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here