Haryana Roadways: फरीदाबाद को मिली 18 नई बसें, 25 फरवरी से इंटर स्टेट रूटों पर चलेगी ज्यादा बसें

0
674
 Haryana Roadways: फरीदाबाद को मिली 18 नई बसें, 25 फरवरी से इंटर स्टेट रूटों पर चलेगी ज्यादा बसें

सूरजकुंड मेला 2023 काफी अच्छा बीता इसका एक श्रेय हरियाणा रोडवेज को भी जाता है। हरियाणा रोडवेज ने दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा से आने वाले टूरिस्ट के लिए बसें चलाई जिसके कारण दूर दूर से सूरजकुंड आने वाले पर्यटकों को काफी राहत मिली। अब एक बार फिर से हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद में 18 नए बसें चलाने वाली है। इन बसों को इंटर स्टेट रूटों पर चलाया जाएगा।

फरीदाबाद डिपो को मिलेगी 18 नई बसों की सौगात

Haryana Roadways: फरीदाबाद को मिली 18 नई बसें, 25 फरवरी से इंटर स्टेट रूटों पर चलेगी ज्यादा बसें

होली का त्योहार नजदीक आ रहा है और ऐसे में बाहरी राज्यों में रहने वाले घर जाने की तैयारी में है। इसलिए 25 फरवरी हरियाणा रोडवेज इंटर स्टेट रूट पर नई बसें चलाएगी। हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद डिपो में काफी समय से भरतपुर, आगरा, अलीगढ़, कोटद्वार, चंडीगढ़, जम्मू, धर्मशाला, आगरा-मथुरा और अन्य रूटों पर बसों की कमी हो रही थी इसलिए 18 नई बसों की सौगात मिली है।

इंटर स्टेट रूटों पर बढ़ेगी बस की सेवा

Haryana Roadways: फरीदाबाद को मिली 18 नई बसें, 25 फरवरी से इंटर स्टेट रूटों पर चलेगी ज्यादा बसें

लॉन्ग रूटों के लिए डीजल वाली बस और फूली एयर कंडीशन बसों का ही प्रयोग किया जाता है। मैनेजर नवनीत बजाज ने बताया कि सूरजकुंड मेले के बाद इंटर स्टेट रूटों पर चलने वाली बसों के चक्कर बढ़ाए जाएंगे। हरियाणा रोडवेज डिपो ने बल्लभगढ़ से हरिद्वार जाने वाली बसों के समय में बदलाव किया है। अब यह बस सुबह की बजाय रात को जाएगी। इसके अलावा तीन बसें भी सुबह रवाना होंगी।

बल्लभगढ़ बस स्टैंड से कब चलेगी बस?

Haryana Roadways: फरीदाबाद को मिली 18 नई बसें, 25 फरवरी से इंटर स्टेट रूटों पर चलेगी ज्यादा बसें

डिपो के जीएम लेखराज ने बताया कि यात्रियों की मांग पर सुबह बस हरिद्वार के लिए चलाई गई। 10 फरवरी को सुबह 6.45 बजे बस को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। बस में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण सुबह बस को रोक दिया गया। रात 8 बजे वाली बस फिर से चालू कर दी गई है। यह बस बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रात 8 बजे रवाना होगी। सुबह तीन बसें बल्लभगढ़ और पलवल से हरिद्वार के लिए चलती हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here