फरीदाबाद के इस स्थान पर नहीं होगा पानी, दो दिन के लिए पेयजल रहेगा बन्द, जाने कारण!

0
333
 फरीदाबाद के इस स्थान पर नहीं होगा पानी, दो दिन के लिए पेयजल रहेगा बन्द, जाने कारण!

फरीदाबाद में पानी की समस्या लगातार देखी जा रही है। लोग पानी की समस्या को लेकर लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर पानी की समस्या नहीं है परंतु वहाँ भी अब लोग लगभग 48 घंटों तक पानी के लिए परेशान रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें की रेनिवेल के पाइप नम्बर 2 के 900 एमएम पाइपलाइन को स्थानांतरित किया जा रहा है।

फरीदाबाद के इस स्थान पर नहीं होगा पानी, दो दिन के लिए पेयजल रहेगा बन्द, जाने कारण!

जिसके कारण करीब एक लाख से ज्यादा लोगों को परेशानी होगी। ये सभी लोग सेक्टर-3, सेक्टर-7, सेक्टर-8, तिरखा कॉलोनी, शिव कॉलोनी तथा बल्लभगढ़ के कई अन्य क्षेत्रों में निवास करते हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 48 घंटों तक पेयजल उपलब्ध नही होगा।

फरीदाबाद के इस स्थान पर नहीं होगा पानी, दो दिन के लिए पेयजल रहेगा बन्द, जाने कारण!

बता दें दिल्ली मुंबई एक्स्प्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है जिसके चलते रेनिवेल की पाइप लाइन 2 सड़क निर्माण में बाधा बना हुआ है यह रेनिवेल का पाइपलाइन सड़क के ठीक बीच में आ रही है जिसके चलते कार्य आगे नहीं बढ़ रहा।

फरीदाबाद के इस स्थान पर नहीं होगा पानी, दो दिन के लिए पेयजल रहेगा बन्द, जाने कारण!

वहीं एफएमडीए के अभियंता जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की एनएचएआई की तरफ से सेक्टर-2 बल्लभगढ़ के अंदर स्थित बाईपास रोड के दूसरी तरफ स्थानांतरित किया गया है। उच्च अधिकारियों द्वारा इस कार्य को शुरू करने के लिए वीरवार को हरी झंडी दिखा दी गई।

फरीदाबाद के इस स्थान पर नहीं होगा पानी, दो दिन के लिए पेयजल रहेगा बन्द, जाने कारण!

बताया जा रहा है कि इस बंद किये गए पाइपलाइन को जाँच के बाद फिर से शुरू कर दिया जायेगा। फिल्हाल इस कार्य को तेज गति से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here