फरीदाबाद नचौली गांव स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी-यूनिवर्सिटी) में दो दिवसीय जेस्ट ‘गूंज 2k23’ का शुभारंभ चीफ गेस्ट ‘रणविजय सिंह’ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बीटीएस (बिहाइंड दी सीन) वीडियो, ओल्ड जेस्ट की वीडियोज को देखते ही ऑडी में मौजूद सभी की यादें ताजा हो गईं। ऑडी में रणविजय के एंटर करते ही तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगीं। अपनी पुरानी यादों की वीडियो देख रणविजय की आंखों की चमक और खुशी देखने लायक थी।
लिंग्याज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सैमी फारमल प्ररफारमेंस से सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद म्यूजिक व डांस की शुरूआत हुई। फिर रणविजय के स्टेज पर आते ही स्टूडेंट्स ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि जब करियर के चुनाव की बात आती है तो अपने दिल की सुनें। आपको कामयाबी जरूर मिलेगी। उसके बाद रणविजय ने प्रेस के साथ बातचीत की।
यह कार्यक्रम यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. पिचेश्वर गड्डे के संरक्षण में शुरू हुआ। कैंपस में हर तरफ अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। क्विज, पोयट्री, स्पल बी जैसे इवेंट मूड कोट में आयोजित हुए। पोस्टर मेकिंग, जस्ट-ए-मिनट (जैम), पिश्नरी सेमिनार हॉल में आयोजित हुए। स्कावेंजर हंट, रिल्स फायर, फन विथ ब्लाइंडफोल्ड प्रोग्राम कैंपस के मेन ग्राउंड में हुए। स्टेज प्ले, हिन्दी डुएट सॉग, मोनोलॉग जैसे प्रोग्राम ऑडिटोरियम में हुए। हिन्दी ग्रुप सॉग, बैटल ऑफ बैंड्स आकर्षण का केंद्र रहे। सोलो सॉग और नुक्कड़ नाटक क्याड में हुए।
इस दौरान लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डॉ. पिचेश्वर गड्डे ने कहा कि तीन साल के बाद जेस्ट हो रहा है। इसलिए सभी बहुत उत्साहित हैं। इस बार का जेस्ट भी हमेशा की तरह बेस्ट होना है। क्योंकि इसके पीछे सभी की मेहनत लगी है। इस मौके पर प्रो चांसलर डॉ. एमके सोनी, वाइस चांसलर डॉ. एम.पी गुप्ता, रजिस्ट्रार प्रेमकुमार सालवान, डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) देवेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद थे।