गंगाजल को क्यों माना जाता है चमत्कारी :- सनातन धर्म में गंगा मैया को बहुत पवित्र माना गया है । मनुष्य की ज़िंदगी शुरू होती है गंगाजल को पीने के साथ और समाप्त होती है उसमे विलीन होने के साथ । मानो तो गंगा है न मानो तो बहता पानी ये लाइन बहुत सोच समझने वाली है ।
बचपन से ही हमारे माता -पिता और दूसरों से हम सुनते आए हैं कि गंगा जल कभी खराब नहीं होता। इसमें कीड़े नहीं पड़ते। इसमें से बदबू नहीं आती। गंगा की धारा पर हम ने तमाम जुल्म किए। इसमें नाले बहाए, लाशें फेंकीं, कचरा डाला, मगर गंगा जल की तासीर जस की तस रही।
इंसान प्रकृति से बहुत छेड़खानी करता है, लेकिन प्रकृति हमेशा अपना काम करती है । हम पेड़ों को काटते हैं लेकिन वो हमें छाया देना, फल देना नहीं छोड़ते । हम गंगा में मूत्र करते हैं, जूते-चप्पल धोते हैं, लेकिन गंगा अपनी शुद्धियाँ नहीं खोती ।
क्या आपको पता है, असल में गंगा के पानी के कभी न खराब होने की वजह हैं वायरस। जी हां, इसमें कुछ ऐसे वायरस पाए जाते हैं, जो इसमें सड़न पैदा नहीं होने देते।
मनुष्य अपने लाभ के लिए न जाने प्रति मिनट कितने जीव-जंतुओं का घर उजाड़ रहे हैं । लेकिन जीव – जंतु कभी इंसान को कुछ नहीं कहते, बल्कि खेतों में किसान के साथ हमारा पेट भरने के लिए वे परिश्रम करते हैं । गंगा का पानी कभी ख़राब नहीं हो सकता यह बात करीब सवा सौ साल पुरानी है।
1890 के दशक में मशहूर ब्रिटिश वैज्ञानिक अर्नेस्ट हैन्किन गंगा के पानी पर रिसर्च कर रहे थे। उस वक्त हैजा फैला हुआ था। लोग मरने वालों की लाशें लाकर गंगा नदी में फेंक जाते थे। हैन्किन को डर था कि कहीं गंगा में नहाने वाले दूसरे लोग भी हैजा के शिकार न हो जाएं। मगर ऐसा हो नहीं रहा था।
हैजा से प्रति दिन हज़ारों की संख्या में लोग अपनी जान गवा रहे थे । शवों को गंगा में फेंक दिया जाता था, इस से हैन्किन हैरान थे क्योंकि इससे पहले उन्होंने देखा था कि यूरोप में गंदा पानी पीने की वजह से दूसरे लोग भी बीमार पड़ जाते थे।
मगर गंगाजल के जादुई असर से वो हैरान थे। उनके इस रिसर्च को बीस साल बाद एक फ्रेंच वैज्ञानिक ने आगे बढ़ाया। वैज्ञानिक ने जब और रिसर्च की तो पता चला कि गंगा के पानी में पाए जाने वाले वायरस, कोलेरा फैलाने वाले बैक्टीरिया में घुसकर उन्हें नष्ट कर रहे थे।
ये वायरस ही गंगाजल की शुद्धता बनाए रखने के लिए जिम्मेदार थे। यही वजह से नहाने वालों के बीच हैजा नहीं फैल रहा था। चमत्कारी गंगा ने हमेशा से मनुष्य के हित में कार्य किये हैं ।
इंसान को ईश्वर ने अच्छे कार्यों के लिए बनाया था । लेकिन मनुष्य गऊ माता को भी नहीं छोड़ते । उनके रिसर्च से पता चला कि बैक्टीरिया पर बसर करने वाले ये वायरस इंसान के लिए बहुत मददगार साबित हो सकते थे।
आज के रिसर्चर इन्हें निंजा वायरस कहते हैं। यानी वो वायरस जो बैक्टीरिया को मार डालते हैं। आज से करीब एक सदी पहले मेडिकल दुनिया में एंटीबॉयोटिक की वजह से इंकलाब आया था। चोट, घाव या बीमारी से मरते लोगों के लिए एंटिबॉयोटिक वरदान बन गए। इनकी मदद से इंसानों ने बहुत बीमारियों पर काबू पाया।
दुनिया में लोगों की जो जीवनशैली है, उस से दुनिया भर में सैकड़ों हजारों लोग ऐसे बैक्टीरिया की वजह से मर रहे हैं। 2014 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2050 तक एंटीबॉयोटिक का असर इतना कम हो जाएगा कि दुनिया भर में करीब एक करोड़ लोग इन बैक्टीरिया की वजह से मौत के शिकार होंगे।
आज की तारीख में इतने लोग कैंसर से मरते हैं। अगर एंटीबॉयोटिक का असर कम होता गया तो मामूली चोट से भी लोगों की मौत होने लगेगी। जैसे अठारहवीं और उन्नीसवीं सदी में हुआ करता था। युद्ध में जख्मी लोगों की भी ज्यादा मौत होने लगेगी।
ईश्वर ने इंसानों के लिए हर चीज़ बनाई है वे चाहे जीवित रहने के लिए पानी हो या सांस लेने के लिए पेड़ पौधे। इंसान कुदरत की बनाई हुई चीज़ो को नज़रअंदाज़ करने लगा है।
इस हालत से बचने में हमारे काम वो वायरस आ सकते हैं, जो गंगाजल में पाए जाते हैं। ऐसे वायरस कुदरत में बड़ी तादाद में मिलते हैं। आज पूरी धरती पर जितने इंसान हैं, उतने वायरस तो एक ग्राम मिट्टी में पाए जाते हैं।
गंगाजल इंसानो के लिए संजीवनी बूटी के समान है । विश्व का सबसे प्राचीन धर्म सनातन धर्म में गंगा नदी को माँ की तरह पूजा जाता है। ग्रंथों में गंगा को देव नदी भी कहा गया है।
विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में गंगा जल का उपयोग भी किया जाता है। गंगा जल में बीमारी पैदा करने वाले ई कोलाई बैक्टीरिया को मारने की क्षमता है। गंगा का पानी जब हिमालय से आता है तो कई तरह के खनिज और जड़ी -बूटियों का असर इस पर होता है। इससे इसमें औषधीय गुण आ जाते हैं।
Written By – Om Sethi
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…