फरीदाबाद में लोग सीवर की समस्या से बेहद परेशान हैं। कहीं सीवर ओवरफ्लो हो रहा है तो कहीं नलियों का पानी बीच गली में जमा हो रहा है जिससे सभी लोगों को दिक्कत हो रही है। जानकारी के लिए बता दें की फरीदाबाद के सेक्टर-15ए में कुछ ऐसी ही परेशानी देखी जा रो है जहाँ सड़कों पर वाहन नहीं सीवर का पानी नजर आता है।
गली में सीवर के पानी के भर जाने से कामगार लोगों के अलावा छोटे बच्चों को भी काफी परेशानी होती है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते इसके अलावा बच्चे अपने घरों में ही कैद हो चुके हैं।
लोगों ने बताया की इस परेशानी को लेकर अधिकारियों के पास भी शिकायत की जा चुकी है परंतु इस समस्या पर कोई भी कार्य नही किया गया है। लोगों ने बताया की सीवर का यह पानी इतना भर गया है की अब यह घरों में भी घुसने लगा है। इसके अलावा इसकी दुर्गंध से लोग घरों में घुट कर रह रहे हैं।
लोगों ने बताया की अधिकारियों के पास शिकायत पहुँचने पर भी कार्यवाही नही की जा रही है। निगम के अधिकारी लोगो की शिकायत को गंभीरता से नही ले रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने बताया की सफाई कर्मचारी भी यहाँ पर सफाई के नाम पर दिखावा करके चले जाते हैं और गंदगी यूँ ही सड़कों पर पड़ी रहती है।
वही अब मामले को एफएमडीए द्वारा देखा जा रहा है जहां कार्यकारी अभियंता सुशील ठाकरान ने लोगो को यह आश्वासन दिया है की जल्द ही इस समस्या से लोगो को छुटकारा मिलेगा।