जब नंगी अवस्था में फैंस के बीच आई उर्फी जावेद तो हुआ कुछ ऐसा… देखे वायरल वीडियो

0
1368
 जब नंगी अवस्था में फैंस के बीच आई उर्फी जावेद तो हुआ कुछ ऐसा… देखे वायरल वीडियो

उर्फी जावेद एक ऐसी कंट्रोवर्शियल सेलेब है जिन पर रोज कोई न कोई सुर्खिया बन रही होती है। उर्फी जावेद रोज लाइम लाइट में रहती है। उनके लाइम लाइट में रहने की वजह उनका अतरंगी ड्रेसिंग सेंस और उनकी बेबाक बोली है। वो अपनी हरकतों और कपड़ो की वजह से अक्सर नेटीजेंस की सूली पर टंग जाती है। लेकिन इस बार तो कुछ गजब ही हो गया।

फैंस से भिड़ी उर्फी जावेद

जब नंगी अवस्था में फैंस के बीच आई उर्फी जावेद तो हुआ कुछ ऐसा... देखे वायरल वीडियो

उर्फी जावेद का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे उनको कुछ महिलाओं के साथ बात करते देखा गया है। वो बातें सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे की इतनी मामूली महिलाओं ने उर्फी जावेद को ऐसा कैसे बोल दिया? ये सब सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। और उर्फी जावेद ने उन महिलाओं को ऐसा जवाब दिया जिसके बाद दोनो के बीच कुछ ऐसा जिसे देख आंखों पर विश्वास नहीं कर पाएंगे।

अपने ड्रेस से छाई उर्फी जावेद

जब नंगी अवस्था में फैंस के बीच आई उर्फी जावेद तो हुआ कुछ ऐसा... देखे वायरल वीडियो

एक बार फिर उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ो में नजर आई इस बार उन्होंने ब्राउन कलर का ट्राउजर और उसके ऊपर खुला सा बेइगे कलर कलर टॉप पहना था जोकि नेक से राउंडेड था और पीछे से बैकलेस था। इसी के साथ उन्होंने हिल पहना था, हाई बन और न्यूड मेकअप के साथ उनका लुक काफी जांच रहा था।

नेटीजेंस ने उड़ाया मज़ाक

जब नंगी अवस्था में फैंस के बीच आई उर्फी जावेद तो हुआ कुछ ऐसा... देखे वायरल वीडियो

नेटीजंस ने उनके लुक को पसंद भी किया और बहुत ने उनके लुक का मज़ाक भी बनाया। कई लोगो ने ढंग के कपड़े पहनने को बोला और कई ने उनके लुक की काफी तारीफ भी की। दुनिया चाहे कुछ भी बोले लेकिन उर्फी जावेद अपने लुक्स में रोज एक्सपेरिमेंट करती रहती है। कभी कॉइल की ड्रेस तो कभी रोप की तो वही साइकिल के चैन की ड्रेस भी पहनी है।

वीडियो हुआ वायरल

रोज उर्फी जावेद अपने लुक्स के एक्सपेरिमेंट करती है और उनके घर के बाहर मीडिया उनका इंतजार करता है वो रोज नए अंतरंगे ड्रेसिंग सेंस के साथ फैंस और मीडिया के सामने आती है। जिसके बाद मीडिया उनकी फोटोज क्लिक करते और उर्फी जावेद पोज देती है। कई बार उर्फी जावेद को जरूरतमंदों को पैसे या खाना देते भी देखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here