बालीवुड के ये मुस्लिम एक्टर शौक और खुशी से मनाते है होली, धर्म का नहीं करते है भेदभाव

0
478
 बालीवुड के ये मुस्लिम एक्टर शौक और खुशी से मनाते है होली, धर्म का नहीं करते है भेदभाव

बॉलीवुड जगत के बहुत सारे सितारों ने मिसाल पेश की हैं। रंगो का त्यौहार यानी कि होली का पर्व बिल्कुल सर पर आ गया हैं। बॉलीवुड जगत के कई सितारे होली की तैयारियों में जुट गए हैं। इनमें वो सितारे भी हैं जिनका धर्म भले ही अलग हो, परंतु वो होली के रंग में पूरी डूबे हुए नज़र आते हैं। चलिए जानते हैं कोन हैं ये सितारे

 

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)

बालीवुड के ये मुस्लिम एक्टर शौक और खुशी से मनाते है होली, धर्म का नहीं करते है भेदभाव

बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान उन एक्टर्स में से एक हैं, जो मुस्लिम धर्म होने के बावजूद, हिंदू त्योहारों को बड़े खुशी से मनाते हैं। किंग खान के घर पर दिवाली की रौनक देखने लायक होती है। इसके अलावा किंग खान होली पर एक ग्रैंड पार्टी का भी आयोजन कर रहे हैं। शाहरुख खान के घर मन्नत में होली पर्व को लेकर खूब उत्साह हैं।

 

सलमान ख़ान (Salman Khan)

बालीवुड के ये मुस्लिम एक्टर शौक और खुशी से मनाते है होली, धर्म का नहीं करते है भेदभाव

जब त्योहारों की बात आती हैं, तो बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान सारे हिंदू त्यौहार गणेश चतुर्थी हो या दीवाली, सलमान खान हर हिंदू त्योहार को बड़े खुशी के साथ मनाते हैं। वह होली को भी बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं। सलमान खान ही नहीं बल्कि पूरा खान परिवार इस त्योहार को उत्साह से मनाता है। एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कहा था,

मैं हर साल इस त्योहार का लुत्फ उठाता हूं और पूरे मन से होली खेलता हूं। इस दिन हमारे परिवार और करीबी दोस्त मिलते हैं। ज्यादातर हम होली फार्म हाउस में मनाते हैं।

 

आमिर खान (Aamir Khan)

बालीवुड के ये मुस्लिम एक्टर शौक और खुशी से मनाते है होली, धर्म का नहीं करते है भेदभाव

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी होली को काफी उत्साह से मनाते हैं। खास बात यह है कि आमिर का बॉलीवुड से बचपन से कनेक्शन है। क्योंकि इनका जन्म होली के दिन हुआ था। बता दें कि आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ था, उस वर्ष होली इसी दिन पड़ी थी। अमीर का रिश्ता बचपन से होली से जुड़ा हुआ हैं। एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने कहा था कि जिस दिन मेरा जन्म हुआ, दाई मां ने सबसे पहले मेरे गालों पर रंग लगाया था। यही कारण है कि आमिर इस त्योहार को पूरे जोश के साथ मनाते हैं। आमिर खान का पूरा परिवार होली खेलता है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here