बजाज ने मार्केट में उतारी अपनी धांसू बाइक Avenger 400, जो देगी Royal Enfield को भी मात! जानिए क्या है खासियत?

0
988
 बजाज ने मार्केट में उतारी अपनी धांसू बाइक Avenger 400, जो देगी Royal Enfield को भी मात! जानिए क्या है खासियत?

आप सभी जानते हैं कि जब भी बाजार में किसी चीज की कीमत अधिक होती है तो उसे बाजार में नीचे लाने के लिए कुछ अलग करना पड़ता है। हाल ही में Royal Enfield Bullet को टक्कर देने वाली Bajaj कंपनी ने Bajaj Avenger 400 नाम से एक नई बाइक (New Avenger 400 Bike) लॉन्च की है। जिसे लोग लॉन्च होते ही पसंद करने लगे हैं, क्योंकि यह Avenger 400 Royal Enfield जैसी बाइक है जो बराबरी की टक्कर देती है।

 

तो आइए जानते हैं इस Bajaj Avenger 400 बाइक के सारे फीचर्स और कीमत

बजाज ने मार्केट में उतारी अपनी धांसू बाइक Avenger 400, जो देगी Royal Enfield को भी मात! जानिए क्या है खासियत?

वहीं अगर Bajaj Avenger बाइक (Bajaj Avenger Cruise 220) के पुराने मॉडल की बात करें, जिसकी कीमत करीब 1.40 लाख रुपये है। एक्स शोरूम कीमत की बात करें Bajaj Avenger 400 की तो यह आपको कम से कम 1.50 लाख तक देखने को मिल जाएगी।

 

कोन सा इंजन है एवेंजर 400 बाइक में?

बजाज ने मार्केट में उतारी अपनी धांसू बाइक Avenger 400, जो देगी Royal Enfield को भी मात! जानिए क्या है खासियत?

Bajaj Avenger 400 के माइलेज की बात करें तो अभी यह नहीं बताया गया है, Avenger 400 इंजन की बात करें तो इसमें 373 सीसी का इंजन मिलेगा और इंजन के प्रकार को देखें तो यह सिंगल सिलिंडर लिक्विड ठंडा इंजन होगा।

 

ब्रेकिंग के में क्या है कमाल?

बजाज ने मार्केट में उतारी अपनी धांसू बाइक Avenger 400, जो देगी Royal Enfield को भी मात! जानिए क्या है खासियत?

आपको बताते चले कि इस बाइक के अंदर आपको सिर्फ एक साइलेंसर देखने को मिलेगा, अधिकतम पावर की बात की जाए। तो यह 35 पीसी की पावर जनरेट करेगी और मैक्सिमम टॉर्क की बात करें तो आपको 35Nm देखने को मिलेगा। फ्रंट और रियर दोनों ब्रेक डिस्क ब्रेक और बॉडी टाइप वार हैं, यह एक क्रूजर बाइक है।

 

क्या हैं कीमत?

बजाज ने मार्केट में उतारी अपनी धांसू बाइक Avenger 400, जो देगी Royal Enfield को भी मात! जानिए क्या है खासियत?

अगर हम इसके प्रतिस्पर्धियों की बात करें, या आप इसके विकल्प भी कह सकते हैं, TVS Loan Inn वर्तमान में 1.49 लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में नंबर एक है। और दूसरी रॉयल एनफील्ड 350 है जो 1.50 लाख है और तीसरी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है जो 1.90 लाख की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here