सांसद खेल महोत्सव 2023 में बॉक्सिंग में लिंग्याज की छात्र पूजा ने की विजय हासिल

0
348
 सांसद खेल महोत्सव 2023 में बॉक्सिंग में लिंग्याज की छात्र पूजा ने की विजय हासिल

फरीदाबाद। लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी-यूनिवर्सिटी) की बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स फर्स्ट ईयर की छात्रा पूजा ने सांसद खेल महोत्सव-2023 के तहत आयोजित बॉक्सिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 54 किलो वेट कैटेगरी में उन्होंने भाग लेकर यह सफलता हासिल की। जिला प्रशासन की ओर से फरीदाबाद के लोकसभा क्षेत्र के तहत तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया। इसमें फरीदाबाद व पलवल जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया। बाक्सिंग में 14 वर्ष की आयु वर्ग के ऊपर वाले खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला।

सांसद खेल महोत्सव 2023 में बॉक्सिंग में लिंग्याज की छात्र पूजा ने की विजय हासिल

पूजा ने बताया कि वह दो साल से द्रोणाचार्य अकादमी से ट्रेनिंग ले रही हैं। पूजा इससे पहले स्टेट और नेशनल लेवल पर भी खेल चुकी हैं। उनका लक्ष्य आगे चलकर इंटरनेशनल लेवल पर खेलना है। जिससे वह अपने परिवार और कालेज का नाम रोशन कर सकें। पूजा का कहना है कि उन्हें बॉक्सिंग में इंटरेस्ट था। इसीलिए उन्होंने इस खेल को चुना। उन्हें फैमिली का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है। पूजा की इस जीत पर वाइस चांसलर डॉ. एम.पी गुप्ता ने उन्हें बधाई देते हुए आगे इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here