एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने विकास कार्यों को लेकर नगर निगम की लगाई क्लास

0
345
 एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने विकास कार्यों को लेकर नगर निगम की लगाई क्लास

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम मुख्यालय में नगर निगम आयुक्त एंव अन्य अधिकारियों संग एनआईटी विधानसभा के विकास कार्यो को लेकर चर्चा की। विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम अधिकारियो को निर्देश दिए की विधानसभा जितने भी कार्य लम्बित है उनको जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए ताकि लोगो को परेशानी का सामना ना करना पडे। मुख्यमंत्री धोषणा के तहत जो कार्य लम्बित चल रहे है उनको पूर्ण करने के लिए ठेकेदारों को जल्द से जल्द करने के निदेश जारी करे।

विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम आयुक्त को बताया कि प्याली चौक पर स्थिति मिनी रोज गार्डन पार्क जोकि पूर्व मंत्री स्वः पडिंत शिवचरण लाल शर्मा जी द्धारा बनवाया गया था उसका पानी का ट्यूबल एंव दीवरे काफी समय से जर्जर अवस्था है जिसको लेकर हरियाणा विधानसभा में भी प्रश्न पूछा गया है और सरकार ने जवाब में का था कि जल्द कार्य पूरा करवा दिया जाएगा। लेकिन 3 वर्ष बाद भी कार्य नही हुआ है विधायक नीरज शर्मा ने निदेश दिए कि जल्द से जल्द पार्क की दशा को सुधारने का कार्य किया जाए।

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने विकास कार्यों को लेकर नगर निगम की लगाई क्लास

एनआईटी विधानसभा के जवाहर कालोनी परशुराम बुस्टर का होगा पुन निर्माण। विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम आयुक्त को निदेश दिए है कि परशुराम बूस्टर जोकि जवाहर कालोनी में स्थिति है जिसको निर्माण हुए लगभग 40 वर्ष से अधिक हो गया है तथा इस बूस्टर से जवाहर कालोनी, गांव सारन को पानी की सप्लाई जाती है इसलिए इस बूस्टर का पुन निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए। वार्ड-7 नगर निगम के कार्यालय के साथ स्थित खाली जगह जहां कूडे के ढेर लगाए हुए है नगर निगम उसपर एक नया बूस्टर स्थापित करे ताकि आने वाले समय में लोगो को पानी की समस्या ना हो।

इसके अतिरिक्त विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम आयुक्त को बताया कि नंगला गांव में सरकारी जमीन काफी खाली पडी है उसपर नगर निगम अपनी रिपोर्ट बनाकर फरीदाबाद महानगर प्रधिकरण को सौपे ताकि बूस्टर का निर्माण करवाया जाए।डबुआ गांव एंव गांव बजाडी के लोगो को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जांए। विधाययक नीरज शर्मा ने नगर निगम आयुक्त को बताया कि गांव डबुआ और गांव बाजडी की कई एकड जमीन जोकि करोडो रू की थी वह नगर निगम द्धारा ले ली गई लेकिन आज भी गांव में मूलभूत सुविधाओ का अभाव है इसलिए नगर निगम तुंरत दोनो गांवो के लम्बित कार्य जल्द पूरा करवाएं।

इसके अतिरिक्त विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड-8 एयरफोर्स नाले में गिरकर 11 वार्षिय कुनाल की मृत्यु हुई उसपर नगर निगम में जांच की उसकी जांच जल्द से जल्द निर्णय लिया जाए। मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व उप महापौर श्री मुकेश शर्मा, मुख्य अभियंता बीके कर्दम, अधीक्षक अभियंता ओमबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम, एसडीओ नवीन एंव अन्य नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here