पाइप लाइन टूटी, पानी के लिए तरसे 600 परिवार

0
403
 पाइप लाइन टूटी, पानी के लिए तरसे 600 परिवार

Faridabad: राजीव कॉलोनी में पेयजल सप्लाई शुरू होने के बाद लोगों की परेशानी कम होने की बजाए और अधिक बढ़ गई है। पानी की लाइन जगह जगह टूटी होने के कारण सड़क पर पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पाइप लाइन टूटने से करीब 600 परिवार पानी के लिए तरस रहे है। वहीं, स्थानीय निवासियों ने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को लिखित में दी है। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। समस्या का समाधान न होने के कारण हर रोज हजारों लीटर मीठा पानी व्यर्थ बह रहा है।

पाइप लाइन टूटी, पानी के लिए तरसे 600 परिवार
पानी भरने के लिए बर्तन लेकर खड़े लोग

दरअसल, राजीव कॉलोनी में पिछले एक हफ्ते से पेयजल किल्लत बनी हुई है। पेयजल किल्लत से जूझते लोगों ने दो दिन बाईपास रोड़ को जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे नगर निगम एसडीओ ने राजीव नगर शौचालय में लगे ट्यूबवेल को चालू करवा दिया। लेकिन ट्यूबवेल से घरों में पहुंचने वाले पाइपलाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण सारा पानी रोड़ पर ही बह रहा है। जिसके कारण लोगों की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में कई घरों में पानी नहीं पहुंचा पा रहा। जिसके चलते लोग पानी के लिए भटकते रहे।

पाइप लाइन टूटी, पानी के लिए तरसे 600 परिवार
पाइप लाइन टूटने पर सड़क हुई जलमग्न

यहां के आरडब्ल्यूए प्रधान प्रभु यादव सहित अन्य ने बताया कि मंडी के पास पाइपलाइन टूटने से समस्या खड़ी हो गई है। जिससे लोगों को पानी नहीं मिल सका। लोगों ने बताया कि वाहनों के दबाब के कारण पाइपलाइन में खराबी आई है। जिसे शीघ्र सुधारा जाना चाहिए। वहीं लोगों का कहना था कि यह समस्या बार-बार हो सकती है। जिससे निजात दिलाने के लिए पाइप लाइन को सड़क के किनारे डाला जाए। जिससे भारी वाहनों के निकलने से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त न हो। लोगों को पाइप लाइन टूटने पर पानी को लेकर परेशानी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here