Faridabad: सरकारी अस्पताल में मरीजों को निजी अस्पतालों की तरह ही सभी स्वास्थ्य सुविधाएं कम दरों पर मुहैया करवाई जा रही है। इसका अंदाजा फरीदाबाद के जिला नागरिक बादशाह खान (बी.के) अस्पताल के हार्ट सेंटर में सस्ती दरों पर मिलने वाली सुविधाओं से लगा सकते है। हार्ट पेशेंट को बीके अस्पताल में कम दरों पर प्राईवेट अस्पतालों जैसी सुविधा दी जा रही है।
17 रूपये में ईसीजी टेस्ट
जिला नागरिक अस्पताल में हार्ट पेशेंट को ईसीजी टेस्ट के लिए मात्र 17 रूपये फीस देना होता है। वहीं, डॉक्टर ओपीडी कंसल्ट के लिए जनरल कैटेगरी के लोगों को 116 रूपये चार्ज देना होता है। वहीं एंजोग्राफी 3500 रूपये की होती है। जबकि बीपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए यह सुविधा बिलकुल मुफ्त है। इसके अलावा हार्ट पेशेंट के अस्पताल में एडमिट होने के दौरान एक दिन रात का खर्च हजार रूपये से लेकर पंद्रह सौ तक का है।
नही है लोगो को जानकारी
दरअसल, सरकारी अस्पताल में लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के बारे में बहुत कम जानकारी होने के कारण लोग सरकारी अस्पताल के बजाए प्राइवेट अस्पताल की ओर ज्यादा भागते है। लेकिन प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए लोगों को अच्छा खासा पैसे भरना पड़ता है। वहीं, सरकारी अस्पताल में भी लोगों को बहुत कम दामों पर अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है।
बता दें, कि प्राइवेट अस्पताल का खर्च मरीज की हैसियत से ज्यादा और इतना मनमाना होता है कि इसको लेकर विवाद भी होते हैं। वहीं, प्रशासन या सरकार के पास ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे मनमर्जी के रेट पर लगाम कसी जा सके। इसका फायदा प्राइवेट अस्पताल उठा रहे हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य विशेषज्ञ रेट आउट आफ कंट्रोल होने के दो प्रमुख कारण हैं। पहला सरकारी अस्पतालों की संख्या का कम होना। जो हैं, वह पहले से बोझ से दबे हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…