एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने किया ट्यूबवेल का उद्घाटन और गली निर्माण का शुभारंभ

0
496
 एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने किया ट्यूबवेल का उद्घाटन और गली निर्माण का शुभारंभ

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने आज एनआईटी विधायक के वार्ड 9 के नंगला एनक्लेव पार्ट 1 नियर मोहन राम मंदिर के पास वाली गलियों के कार्य का शुभारंभ किया। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि काफी टाइम से यहाँ के लोग परेशान थे, लोगो द्वारा समय-2 पर अवगत करवाया जा रहा था। जिसपर नगर निगम के अधिकारियों से बात करके इस एरिया की फ़ाइल बनाई गई थी। अब इन गलियों का कार्य शुरू करवा दिया गया है। इन गलियों का निर्माण 31,75,290 रुपए की लागत से करवाया जाएगा।

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने किया ट्यूबवेल का उद्घाटन और गली निर्माण का शुभारंभ

वार्ड 9 उड़िया कॉलोनी में विधायक ग्रांट के तहत ट्यूबेल का शुभारंभ किया गया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा विधायक ग्रांट के तहत 3 ट्यूबेल लगाने की सिफारिश की गई थी जिसका अब टेंडर जारी कर दिया गया है, उसी कड़ी में आज उड़िया कॉलोनी में ट्यूबेल लगाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है बाकी 2 ट्यूबेल जल्द लगए जाएंगे।

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने किया ट्यूबवेल का उद्घाटन और गली निर्माण का शुभारंभ

इस मौके पर पूर्व वरिष्ठ उप महापौर श्री मुकेश शर्मा, श्री ऋषि चौधरी, श्री राहुल भड़ाना, श्री पंकज शर्मा, श्री हेमंत अत्री, श्री मोहंती, श्री पूरण चौधरी, श्री बब्बन अली व आदि सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here