HomePublic Issueअंसल क्राउन हाईट्स के बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ जमकर काटा बवाल

अंसल क्राउन हाईट्स के बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ जमकर काटा बवाल

Published on

Faridabad: ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर- 80 स्थित अंसल क्राउन हाइट्स के बिल्डर द्वारा समय पर फ्लैट का पजेशन ना देने से नाराज चल रहे अंसल क्रॉउन फ्लैट बायर्स एसोसिएशन के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अंसल हाइट्स में आशियाने का सपना सजाए बैठे बायर्स ने बताया कि बिल्डर द्वारा यह प्रोजेक्ट 2015 में पूरा किया जाना था। लेकिन आज तक यह प्रोजेक्ट अधूरा पड़ा है।

दरअसल, अंसल क्रॉउन हाइट्स सोसाइटी में फ्लैट खरीदने वाले लोगों का आरोप है कि लगभग 15 साल पहले बिल्डर ने फ्लैट बेचना शुरू किया था और फ्लैट बनता हुआ दिखाकर लोगों से लगभग 90 से 95 प्रतिशत पैसा वसूल लिया। लोगों से फ्लैट का पूरा पैसा वसूलने के बाद अब बिल्डर फ्लैट का पजेशन देने से बिल्कुल मना कर दिया है।

वहीं, एसोसिएशन के प्रधान राकेश मल्होत्रा ने बताया कि
इस प्रोजेक्ट में लगभग 550 परिवारों ने अपने जीवन भर की पूंजी लगा दी है। इसमें अधिकतर लोग ऐसे हैं, जिन्होंने बैंक से लोन लेकर फ्लैट खरीदा है और आज तक बैंक की किस्त चुका रहे है। आलम यह है कि अब लोग बैंक की किस्त और घरों के किराए तक देने में समर्थ नहीं है। अंसल बिल्डर की मनमानी से परेशान बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ कोर्ट में केस किया। एनसीडीआरसी ने बायर्स के पक्ष में फैसला दिया। एनसीडीआरसी ने बिल्डर को लोगों के पैसे वापस लौटने या फ्लैट का पजेशन देने के लिए कहा, लेकिन बिल्डर एनसीडीआरसी के आदेशों की भी धज्जियां उड़ा रहा है।

इसके अलावा एसोसिएशन के महासचिव जगमोहन गुप्ता ने बताया कि बिल्डर के विरूद्ध उन्होंने सेंट्रल थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। हरेरा में भी एसोसिएशन ने केस भेजा, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। कोई भी सरकारी विभाग मदद करने के लिए तैयार नहीं। अंसल हाइट्स में फ्लैट खरीदने वाले लोगों ने बिल्डर को चेतावनी दी थी यदि जल्दी बिल्डर ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो अब वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और इंसाफ की गुहार लगाएंगे।

इस दौरान प्रदर्शन में संजय चांडक, मेहुल धवन, गिरधारी ग्रोवर, गुलाटी और भाटिया, सतिंदर दुग्गल आदि लोग मौजूद रहे।

Latest articles

स्वास्थ विभाग के अनुसार Faridabad नगर निगम शहर की जनता को कर रही है ज़हर सप्लाई, यहां पढ़ें पूरी

स्वच्छ पानी स्वस्थ रहने और जीने के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है, लेकिन...

Faridabad नगर निगम के EXEN नितिन कादयान जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, यह है इसके पीछे की वजह

आने वाली 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया सरकार ऑस्ट्रेलिया-इंडिया वाटर सिक्योरिटी इनिशिएटिव कम्युनिटी डेमोंस्ट्रेशन प्रोजेक्ट...

सरकार की इस योजना से मिला Faridabad के हजारों रेहड़ी वालों को लोन, अब भी लाभ पाने के लिए दिसंबर तक कर सकतें है...

शहर के रेहड़ी-पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने कुछ समय पहले...

More like this

स्वास्थ विभाग के अनुसार Faridabad नगर निगम शहर की जनता को कर रही है ज़हर सप्लाई, यहां पढ़ें पूरी

स्वच्छ पानी स्वस्थ रहने और जीने के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है, लेकिन...

Faridabad नगर निगम के EXEN नितिन कादयान जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, यह है इसके पीछे की वजह

आने वाली 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया सरकार ऑस्ट्रेलिया-इंडिया वाटर सिक्योरिटी इनिशिएटिव कम्युनिटी डेमोंस्ट्रेशन प्रोजेक्ट...