फरीदाबाद में पहली बार होने जा रही है अहिंसा व शांति का संदेश देने के लिए मैराथन, जाने पूरी खबर

0
954
 फरीदाबाद में पहली बार होने जा रही है अहिंसा व शांति का संदेश देने के लिए मैराथन, जाने पूरी खबर

मैराथन तो आपने कई प्रकार की देखी होंगी, लेकिन आज जिस मैराथन के बारे में आज बताने वाला हूं वो बहुत ही खास है। यह मैराथन JITO ( जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन) जोकि एक जैन संस्था है उसकी तरफ से आयोजित किया जा रहा है है।

आपको बता दे, यह मैराथन देशभर में 68 शहरों में एक साथ होने वाली है। इस दौड़ की एक खास आपको बता दे, यह मैराथन अहिंसा व शांति का संदेश देगी। पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढ़े।

फरीदाबाद में पहली बार होने जा रही है अहिंसा व शांति का संदेश देने के लिए मैराथन, जाने पूरी खबर

आपको बता दें, यह मैराथन 2 अप्रैल को सेक्टर 12 के राज्य खेल परिसर में होगी। इसका समय सुबह 5:30 बजे निर्धारित किया गया है। इस के शुभारंभ के लिए केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्पाल गुज्जर आएंगे। इसके अलावा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा विधायक नरेंद्र गुप्ता भी यस मौके पर वहां पहुंचेंगे।

फरीदाबाद में पहली बार होने जा रही है अहिंसा व शांति का संदेश देने के लिए मैराथन, जाने पूरी खबर

इसके अलावा द ग्रेट खली एकेडमी की प्रोफेशनल महिला पहलवान दिव्या आले भी वहां पर विशेष रूप में उपस्थित रहेंगी,  जिससे कि प्रतिभागियों का उत्साह और भी बढ़ेगा।इस मैराथन का उद्देश्य अहिंसा व शांति का संदेश देने का है।

फरीदाबाद में पहली बार होने जा रही है अहिंसा व शांति का संदेश देने के लिए मैराथन, जाने पूरी खबर

आपको बता दे, यह मैराथन तीन श्रेणियों में रहेगी। जिसमें 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की श्रेणियां रहेंगी। इस मैराथन में 5000 से अधिक प्रतिभागियों का लक्ष्य रखा गया है।

फरीदाबाद में पहली बार होने जा रही है अहिंसा व शांति का संदेश देने के लिए मैराथन, जाने पूरी खबर

अगर बात करे पुरुष्कारो की तो  पुरस्कार की तो तीनों श्रेणियों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक प्रतिभागी को टीशर्ट, रिस्ट बैंड, पदक एवं ई – सेरिफिक्ट दिए जाएंगे।

फरीदाबाद में पहली बार होने जा रही है अहिंसा व शांति का संदेश देने के लिए मैराथन, जाने पूरी खबर

मैराथन में रजिस्टर कर सकते है इस साइड से: www.ahimsarun.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here