दरोगा बनकर अपने पिता से खेतों में मिलने पहुंची बेटी, वीडियो देख कर आ जायेगे आसूं

0
1290
 दरोगा बनकर अपने पिता से खेतों में मिलने पहुंची बेटी, वीडियो देख कर आ जायेगे आसूं

अपने बच्चों की सफलता पर हर माता-पिता का सीना गर्व से फूल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें सब इंस्पेक्टर बनने के बाद एक बेटी अपने माता-पिता के सामने आ गई।

बेटी को पुलिस की वर्दी में देख माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मां ने बेटी को गले से लगाया तो पिता ने उसके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर की

दरोगा बनकर अपने पिता से खेतों में मिलने पहुंची बेटी, वीडियो देख कर आ जायेगे आसूं

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीडियो को मोनिका पूनिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। वीडियो को अब तक 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो की डिटेल में उन्होंने लिखा,

इसमें मैं अपने परिवार का रिएक्शन आपके साथ शेयर कर रही हूं। मेरे माता-पिता को मेरा पहला उपहार। दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी में

बेटी बनी सब इंस्पेक्टर

दरोगा बनकर अपने पिता से खेतों में मिलने पहुंची बेटी, वीडियो देख कर आ जायेगे आसूं

आपको बताते चले कि मोनिका दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत हैं। अपने वीडियो में, उन्होंने दिखाया कि जब उनके माता-पिता ने उन्हें पहली बार सब-इंस्पेक्टर की वर्दी में देखा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मोनिका अपनी मां के सामने जाती हैं मां उन्हें गले से लगा लेती हैं। वह कहती हैं ‘स्टार लग गए मेरी बेटी को’। जिसके बाद मोनिका अपने पापा के सामने पहुंच जाती है। पिता खेत छोड़ रहे हैं। बेटी को यूनिफॉर्म में देखकर वह भी खुश हो जाते हैं और कहते हैं, मुझे अपनी बेटी को देखकर बहुत गर्व हो रहा है।

अपनी बेटियों को घर से निकाले 

वहीं मोनिका के पिता आगे कहते हैं कि आप लोग भी अपनी बेटी को घर से निकाल कर अपने जैसा बना लो। उन्होंने बेटियों को सक्षम और स्वावलंबी बनाने का संदेश दिया। मोनिका के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, उन्होंने 20 से ज्यादा सरकारी परीक्षाएं पास की हैं।

वह अपने यूट्यूब चैनल पर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी जानकारियां और टिप्स शेयर करती रहती हैं। यहां उनके 60 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। यह चैनल उन्होंने अगस्त 2022 में ही बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here